बिकुआ कलां में ट्रांसफॉर्मर बदलने की मांग को लेकर जाम की सड़क

डुमरिया प्रखंड के मैगरा थाना क्षेत्र अंर्तगत बिकुआ कलां गांव में ट्रांसफॉर्मर जलने से दो दिनों से पूरे मुहल्ले में अंधेरा व्याप्त है. साथ ही लोगों के समक्ष पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 16, 2024 11:11 PM

डुमरिया. डुमरिया प्रखंड के मैगरा थाना क्षेत्र अंर्तगत बिकुआ कलां गांव में ट्रांसफॉर्मर जलने से दो दिनों से पूरे मुहल्ले में अंधेरा व्याप्त है. साथ ही लोगों के समक्ष पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गयी है. इससे नाराज होकर लोगों ने मंगलवार को स्टेट हाइवे-69 डुमरिया-पटना मुख्य सड़क को जाम कर दिया. मुख्य मार्ग पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. सड़क जाम रहने से आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया और सड़क की दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. जाम की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को काफी समझाने की कोशिश की. लेकिन, ग्रामीण ट्रांसफॉर्मर बदले जाने की मांग पर डटे रहे. ग्रामीणों का कहना था कि ट्रांसफॉर्मर को जले दो दिन हो गये. हमलोगों ने बिजली विभाग को कई बार सूचना दी, पर विभाग द्वारा ध्यान नहीं दिया गया. ग्रामीणों ने कहा कि जब तक ट्रांसफॉर्मर बदला नहीं जाता है, हम लोग सड़क जाम रखेंगे. इस दौरान ग्रामीणों ने बिजली विभाग के पदाधिकारियों के खिलाफ नाराजगी दिखायी. बिजली विभाग के कनीय अभियंता प्रदीप शाह एवं मैगरा थाने की पुलिस के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम समाप्त किया व यातायात बहाल हुआ. बिकुआ कलां निवासी व सामाजिक कार्यकर्ता मो शाहिद ने बताया कि बिकुआ मस्जिद के समीप 100 केवी के ट्रांसफॉर्मर लगा हुआ था, जिससे तकरीबन 300 उपभोक्ता को इससे लाभ मिल रहा था. इधर बाजार का एक ट्रांसफॉर्मर खराब हो जाने के कारण बिजली विभाग द्वारा कुछ व्यवसायी वर्ग को इस ट्रांसफॉर्मर से बिजली सप्लाइ दी जाने लगी. ट्रांसफॉर्मर पर अधिक भार पड़ने के कारण बीते 13 अप्रैल को मस्जिद के समीप लगा ट्रांसफॉर्मर जल गया. इसकी सूचना तत्काल विभाग के कनीय अभिंयता को दी गयी. डुमरिया पावरग्रिड के कनीय अभिंयता प्रदीप शाह ने बताया कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए 72 घंटा के अंदर बिजली सेवा बहाल की गयी है. सूचना मिली कि ट्रांसफॉर्मर जल गया है, तुरंत ही विभाग को अवगत कराते हुए नया ट्रांसफॉर्मर उपलब्ध कराया गया व लगाया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version