बाराचट्टी. लगातार हो रही वर्षा से प्रखंड क्षेत्र के कई इलाके में सड़क टूटने की खबर है. इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार, बेरी से देवनिया गांव जाने वाले मार्ग में गुल सकरी नदी पर बना सड़क पुल भी क्षतिग्रस्त हो गया है, जबकि सड़क कई अन्य जगहों पर भी क्षतिग्रस्त हो गयी है और सड़क पर से पानी बह रहा है. गोसाईपेसरा गांव के आंगनबाड़ी केंद्र में पानी घुस गया है. आंगनबाड़ी केंद्र में पानी घुस जाने की खबर मिलने के बाद बच्चे आज केंद्र पर आये ही नहीं. इस कारण आज केंद्र का संचालन नहीं हो सका है. सड़क टूट जाने के कारण लोगों को आने-जाने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है. इस संबंध में ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की मांग जिला प्रशासन के अधिकारियों से की है. प्रखंड क्षेत्र के कई इलाकों में नदियां इन दिनों पूरे उफान पर है. वैसे इलाके जहां नदियों पर पुल नहीं है, वहां रहने वाले लोगों का संपर्क टूट गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है