गया-पटना रेलखंड पर यात्री से लूटपाट की कोशिश, 10 राउंड फायरिंग कर भागे अपराधी
बेलागंज रेलवे स्टेशन पर चार-पांच अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया. स्टेशन के पास मौजूद यात्रियों ने जब उन्हें पकड़ने की कोशिश की तो अपराधियों ने फायरिंग कर दी.
गया-पटना रेलखंड स्थित बेलागंज रेलवे स्टेशन पर सोमवार की सुबह अपराधियों ने एक रेल यात्री से साथ लूटपाट करने का प्रयास किया. यात्री ने विरोध कियाए तो उसके साथ मारपीट करते हुए आठ से 10 राउंड फायरिंग कर दी. इसके बाद बेलागंज रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के बीच अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. पीड़ित यात्री की पहचान टेहटा थाना क्षेत्र के मेला रोड वीआइपी गली के रहने वाले रामानंद प्रसाद के पुत्र राजेश कुमार के रूप में की गयी है.
जहानाबाद रेल थाने में प्राथमिकी दर्ज
पीड़ित यात्री ने जहानाबाद रेल थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज करायी है. उन्होंने कहा है कि सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ने बेलागंज रेलवे स्टेशन आये थे. इसी दौरान चार से पांच की संख्या में रहे अपराधी ने मेरे साथ लूटपाट करने की कोशिश करने लगे. विरोध करने पर मेरे साथ मारपीट की. इस दौरान कुछ यात्रियों ने मुझे बचाया और अपराधियों को पकड़ लिया. लेकिन, अपराधियों ने आठ से 10 राउंड फायरिंग कर भाग निकले़. लूटपाट की सूचना मिलते ही जहानाबाद रेल थाना सहित अन्य थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन की.
पुलिस ने की जांच
इस संबंध में जहानाबाद रेल थाना अध्यक्ष दीप नारायण यादव ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन, अपराधी फायरिंग कर भागने में सफल रहे. यात्रियों ने कहा कि अपराधी फायरिंग करते हुए रेल पटरी पार कर भागने में सफल रहे. पीड़ित यात्रियों ने बताया कि जब मैं ट्रेन पकड़ने बेलागंज रेलवे स्टेशन पहुंचा. इस दौरान अपराधी पकड़ कर लूटपाट करने लगे. मेरा मोबाइल, पैसा सहित अन्य सामान छीन लिया. लेकिन, आसपास के यात्रियों के सहयोग से अपराधियों ने सारा सामान वापस लौटते हुए फायरिंग कर दी.
अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी
जहानाबाद रेल थानाध्यक्ष दीप नारायण यादव ने बताया कि अपराधियों को पकड़ने के लिए बेलागंज रेलवे स्टेशन से लेकर पटना रेलवे स्टेशन तक छापेमारी जारी है. आसपास के इलाकों के लोगों से पूछताछ की जा रही है. जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तार की जायेगी.
उन्होंने कहा कि अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए स्पेशल टीम गठित की गयी है. उक्त टीम बेलागंज रेलवे स्टेशन, मखदुमपुर रेलवे स्टेशन, चाकंद रेलवे स्टेशन, जहानाबाद रेलवे स्टेशन व गया रेलवे स्टेशन सहित अन्य रेलवे स्टेशनों पर छापेमारी कर रही है. सीसीटीवी के माध्यम से भी अपराधियों की पहचान की जा रही है. पहचान होने के बाद उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
also read : गया में दुष्कर्म कर नाले में शव फेंके जाने की अफवाह पर हंगामा, उग्र लोगों ने की आगजनी