रिटायर्ड फौजी के घरवालों को बंधक बना कर डकैती, आठ लाख के जेवर लूटे
मानपुर प्रखंड के रसलपुर के समीप रामबाग मुहल्ले में सोमवार की देर रात हथियारबंद अपराधियों ने रिटायर्ड फौजी संजय कुमार सिंह के परिवार को बंधक बनाकर लाखों रुपये के आभूषण लूट कर फरार हो गये.
मानपुर. मानपुर प्रखंड के रसलपुर के समीप रामबाग मुहल्ले में सोमवार की देर रात हथियारबंद अपराधियों ने रिटायर्ड फौजी संजय कुमार सिंह के परिवार को बंधक बनाकर लाखों रुपये के आभूषण लूट कर फरार हो गये. इधर, घटना की जानकारी पाते ही वजीरगंज कैंप डीएसपी सुनील कुमार पांडेय व मुफस्सिल थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद, अपर थानाध्यक्ष अरविंद किशोर दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तहकीकात की और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुट गये. इस घटना में पीड़ित गृहिणी अरुणा देवी ने बताया कि हथियार से लैस लगभग एक दर्जन बदमाश उनके घर को चारों तरफ से घेर लिया और घर में बेटा-बेटी के साथ उन्हें चाकू एवं कट्टा दिखाकर बंधक बना लिया और सभी कमरों की तलाशी लेते हुए अलमारी एवं बक्से में रखे सोने-चांदी के कीमती आभूषण (लगभग सात से आठ लाख) का लूट कर फरार हो गये. सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार लखनपुर पंचायत के रसलपुर निवासी रिटायर्ड फौजी संजय कुमार सिंह अपने गांव से हटकर रामबाग में नया घर बनकर परिवार के साथ चार-पांच साल से रह रहे हैं. सोमवार की आधी रात को हथियारबंद बदमाशों ने मकान के पिछले भाग में लगे खिड़की ग्रिल को तोड़ दिया और बांस की सीढ़ी लगकर अंदर घुस गये. इसके बाद परिवार को हथियार दिखाकर बंधक बना लिया और लूटपाट कर भाग गये. रिटायर्ड फौजी संजय कुमार सिंह ने बताया कि वह अन्य दिनों की भांति बंधुआ पहाड़ी समीप संचालित अदानी गैस सप्लाई प्लांट पर ड्यूटी पर तैनात थे. जब सुबह करीब तीन बजे फोन पर डकैती की जानकारी पाते ही मुफस्सिल थाना को सूचना दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है