डोभी. डोभी थाने से कुछ ही दूरी पर गुरुवार के दिनदहाडे हथियारबंद तीन बाइक सवार अपराधियों ने बंधन बैंक शाखा डोभी के कलेक्शन कर्मचारी से एक लाख 64 हजार 650 रुपये सहित अन्य समान लूट लिये. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए लूट का कुछ पैसा सहित लूट में संलिप्त एक बाइक सहित दो लुटेरों को 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया. शेरघाटी डीएसपी संजीत कुमार प्रभात ने बताया की गुरुवार को लगभग दो बजे डोभी ब्लॉक के सामने जीटी रोड पर बंधन बैंक डोभी के स्टाफ अनीश कुमार बैंक से कलेक्शन कर डोभी की ओर लौट रहे थे. इसी क्रम में तीन बाइक सवार अपराधियों के द्वारा पिस्टल का भय दिखा कर उनके पास बैग में रखे करीब 1,64,650 रुपये व फिंगर प्रिंट डिवाइस व कुछ अन्य कागजात व पर्स में रखे नकद रुपये लूट लिये. लूट के सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शेरघाटी संजीत कुमार प्रभात व पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष डोभी मुकेश कुमार व बाराचट्टी थानध्यक्ष का एक एसआइटी का गठन कर 24 घंटे के अंदर तकनीकी अनुसंधान के द्वारा लूटे गये रुपये में से 26,000/- नकद व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल के साथ दो अपराधी अभिषेक कुमार व सतीश कुमार दोनों थाना गुरुआ के गिरफ्तार कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है