profilePicture

गया की डुंगेश्वरी और ब्रह्मयोनि पहाड़ी पर बनेगा रोपवे, जानें क्या होगी खासियत

गया के डुंगेश्वरी एवं ब्रह्मयोनि पहाड़ी पर 22 करोड़ रुपये से रोप-वे का निर्माण जल्द शुरू होगा. डुंगेश्वरी रोप-वे की अनुमानित लागत 14.87 करोड़ जबकि ब्रह्मयोनि रोप-वे की है लेकिन अनुमानित लागत 7.54 करोड़ रुपये आंकी गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2022 4:51 AM
an image

पटना. राज्य में राजगीर और बांका के बाद गया की डुंगेश्वरी और ब्रह्मयोनि पहाड़ी पर बनने वाला रोप-वे बिहार का तीसरा और चौथा रोप-वे होगा. जिसका काम नवंबर से शुरू होगी. पर्यटन विभाग की ओर से एजेंसी चयन का काम शुरू होगा गया है, ताकि काम को जल्द पूरा किया जा सकें. एजेंसी चयन के लिए 22 सितंबर की अंतिम तारीख तय हुई है.इसी दिन तकनीकी निविदा खोली जायेगी और उसके बाद काम सौंप दिया जायेगा.

22 करोड़ रुपये से रोप-वे का निर्माण जल्द शुरू होगा

गया के डुंगेश्वरी एवं ब्रह्मयोनि पहाड़ी पर 22 करोड़ रुपये से रोप-वे का निर्माण जल्द शुरू होगा. डुंगेश्वरी रोप-वे की अनुमानित लागत 14.87 करोड़ जबकि ब्रह्मयोनि रोप-वे की है लेकिन अनुमानित लागत 7.54 करोड़ रुपये आंकी गयी है.

रोप वे में सुरक्षित होगा सफर

गया की ब्रह्मयोनि पहाड़ी पर बनने वाले रोप-वे में चार केबिन होंगे. हर केबिन में चार लोग बैठक पायेंगे और यह रोप-वे मातृयोनि गुफा के पास तक जायेगी. इस सफर को तय करने में लगभग छह मिनट का समय लगेगा. वहीं डुंगेश्वरी पर्वत पर बनने वाले रोप-वे में दो सेक्शन होंगे. पहला हिस्सा बस-कार पड़ाव से शुरू होकर डुंगेश्वरी माता मंदिर तक जायेगा.

Also Read: Nitish Kumar Delhi Visit : दिल्ली यात्रा पर तीन दिनों में किन नेताओं से मिले सीएम, देखें तस्वीर
पहुंचने में लगेगा पांच मिनट

गया की पहाड़ियों पर बनाए जाने वाले इस रोपे वे के लिए छह केबिन होंगे. इसमें करीब पांच मिनट का समय लगने का अनुमान है. इससे थोड़ी दूर रोप-वे का दूसरा हिस्सा शुरू होगा जो डुंगेश्वरी पहाड़ी के पास स्तूप तक जायेगा. इसके लिए दो केबिन होंगे. इस सफर में करीब पांच मिनट 15 सेकेंड का वक्त लगेगा.

Next Article

Exit mobile version