23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चांदचौरा व नारायणचुआं के पास उबड़-खाबड़ सड़क परेशानी का सबब

गया-बोधगया रोड में चांदचौरा और नारयणचुआं के पास महीनों से लीकेज है. स्थानीय लोगों ने बताया कि कई बार बुडको व नगर निगम को फोन करने पर भी लीकेज ठीक नहीं किया गया.

गया. नगर निगम क्षेत्र में जलापूर्ति पाइपलाइन में जगह-जगह लीकेज यहां के लिए आम बात है. कई बार जलापूर्ति व्यवस्था देख रही एजेंसी की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया, लेकिन शिकायत करने के बाद भी कोई लीकेज मरम्मत करने नहीं पहुंचता है. गया-बोधगया रोड में चांदचौरा और नारयणचुआं के पास महीनों से लीकेज है. स्थानीय लोगों ने बताया कि कई बार बुडको व नगर निगम को फोन करने पर भी लीकेज ठीक नहीं किया गया. इसके चलते अलकतरा की सड़क पूरी तौर से खराब हो गयी है. लोगों ने बताया कि इस रोड में गड्ढों के चलते इ-रिक्शे व ऑटो कई बार पलट चुके हैं. इसमें कई लोग घायल भी हुए हैं. अब पितृपक्ष में इस तरह की स्थिति रहती है, तो देश-विदेश से आये पिंडदानियों के सामने यहां की छवि खराब ही होगी. विभाग के इंजीनियर ने बताया कि अलकतरा के रोड का दुश्मन पानी है. इस तरह के रोड पर पानी जमा रहता है, तो सड़क को उखड़ने में देरी नहीं लगती है. यही हाल नारायणचुआं और चांदचौरा के पास हो गया है. लोगों ने बताया कि पाइपलाइन जिस रोड में ले जाया गया है. वहां पीसीसी रोड के सिवाय कुछ नहीं चल सकता है. पीसीसी रोड होने पर इस तरह की बात सामने नहीं आ सकेगी. निगम से मिली जानकारी के अनुसार, माड़नपुर अक्षयवट रोड पहले पीसीसी था. पाइपलाइन के दौरान की खुदाई के बाद पाइप बिछाने के बाद इस रोड में अलकतरा का कालीकरण कर दिया गया. जगह-जगह लीकेज होने के चलते कई जगहों पर सड़क की स्थिति बदतर हो गयी है. यही हालत शहर में कई जगहों पर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें