गया. लोकसभा चुनाव को लेकर गया सहित अन्य रेलवे स्टेशनों के संवेदनशील जगहों पर आरपीएफ व रेल पुलिस की टीम 48 घंटे के लिए कैंप करेगी. इसमें 30 पुलिस अधिकारी व 60 जवान शामिल हैं. बुधवार को गया से लेकर जहानाबाद, अनुग्रह नारायण रोड सहित अन्य स्टेशनों से खुलने व गुजरनेवाली ट्रेनों में सर्च अभियान चलाया गया. अभियान का नेतृत्व आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय प्रकाश व पुलिस निरीक्षक सह रेल थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, कोडरमा आरपीएफ इंस्पेक्टर जवाहर लाल व रफीगंज आरपीएफ इंस्पेक्टर विनोद कुमार सिंह ने किया. वहीं लोकसभा चुनाव के दौरान तैनात किये गये अधिकारियों व जवानों की मॉनीटरिंग आरपीएफ कमांडेंट जेथिन बी राज व रेल एसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर कर रहे हैं. बताया जाता है कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए संवेदनशील जगहों पर स्पेशल जवानों की तैनाती कर शराब धंधेबाज, हथियार तस्कर व पैसों को पड़कने के लिए छापेमारी की जा रही है. आरपीएफ कमांडेंट जेथिन बी राज ने संबंधित अधिकारी व जवानों को गया, जहानाबाद व डीडीयू जंक्शन से गुजरनेवाली व खुलनेवाली ट्रेनों में गश्ती बढ़ाने का निर्देश दिया है. अलग-अलग टीम बना कर तीन शिफ्टों में ट्रेनों के अंदर सर्च अभियान चलाना है. अलग-अलग रेलखंडों पर फ्लैग मार्च किया गया. आरपीएफ व रेल पुलिस की टीम ने फ्लैग मार्च के दौरान गया रेलवे स्टेशन के साथ-साथ वागेश्वरी गुमटी, मानपुर रेलवे स्टेशन, चाकंद, जहानाबाद, रफीगंज, गुरारू व इस्माइलपुर रेलवे स्टेशनों पर जायजा लिया. लोकसभा चुनाव को लेकर गंभीरता पूर्वक कामकाज करने का निर्देश दिया गया है. कामकाज में लापरवाही करनेवालों पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी.
48 घंटे के लिए आरपीएफ व रेल पुलिस संवेदनशील जगहों पर करेगी कैंप
लोकसभा चुनाव को लेकर गया सहित अन्य रेलवे स्टेशनों के संवेदनशील जगहों पर आरपीएफ व रेल पुलिस की टीम 48 घंटे के लिए कैंप करेगी. इसमें 30 पुलिस अधिकारी व 60 जवान शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement