Gaya News: आरपीएफ और रेल पुलिस की टीम ने गाड़ी संख्या 18624 हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस ट्रेन में चोरी करने वाले चोर गिरोह के दो सदस्यों को अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक की पहचान टनकुप्पा थाना क्षेत्र के बेदलार बिगहा के रहने वाले नीतीश कुमार और सरगना सौरभ पासवान के रूप में हुई है. इस संबंध में पुलिस निरीक्षक सह रेल थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि 18624 हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रहे झारखंड के रहने वाली पल्लवी प्रियदर्शिनी व कैलाश प्रसाद के सामानों की चोरी कर ली गयी.
कोच बी-05 से हुई चोरी
पीड़ित पल्लवी ने रेल थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी. प्राथमिकी में बताया कि 18624 हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस के कोच संख्या बी-05 में सीट नंबर 66 पर सफर कर रही थी. कुछ देरी के बाद देखा कि बैग, लैपटॉप, मोबाइल, चार्जर, घड़ी और एक हजार रुपये सहित अन्य सामानों की चोरी हो गयी है. इसके बाद पुलिस से शिकायत की गयी.
दो लोगों को किया गिरफ्तार
इधर, रेल थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद गया से कोडरमा तक छापेमारी अभियान चलाया गया. इसी दौरान सूचना मिली कि ट्रेन में चोरी करने वाला युवक टनकुप्पा का रहने वाला है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त जगहों पर छापेमारी की. इसी दौरान टनकुप्पा-बंधुआ रेलखंड स्थित पोल संख्या 425/05 के पास से सौरभ कुमार को सामान से साथ गिरफ्तार किया गया. वहीं टनकुप्पा थाना क्षेत्र के बेदलार बिगह गांव में छापेमारी कर सामान के साथ नीतीश कुमार को गिरफ्तार किया गया. इन दोनों के पास से पैन कार्ड, आधार कार्ड, लैपटॉप समेत 50 हजार रुपये का सामान बरामद किया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
इसे भी पढ़ें: Gaya News: दुकान चलाने में डर लगता है… बैंक लूट के बाद सहमे व्यापारी, बाजार किया बंद
क्या कहते हैं रेल डीएसपी
इस संबंध में रेल डीएसपी आलोक कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिलने के बाद एक स्पेशल टीम गठित कर अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की गयी. इस छापेमारी के दौरान सामान के साथ दोनों अपराधियों को गिरफ्तार करने में रेल पुलिस की टीम सफल रही. दोनों अपराधी चोर गिरोह के सदस्य हैं. गिरफ्तार सौरभ कई कांडों में नामजद है. ये लोग एक्सप्रेस ट्रेन के फस्ट क्लास कोच में घुस कर चोरी, छिनतई करने का काम करते हैं.
इस वीडियो को भी देखें: बाढ़ राहत सामग्री वितरण के दौरान हंगामा