गया. आरपीएफ की टीम ने मंगलवार की सुबह गया-कोडरमा रेलखंड स्थित रेलवे लाइन के किनारे से तीन नाबालिग बच्चों को रेक्स्यू किया. इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि कांवरियों की भीड़ को नियंत्रण करने को लेकर अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान तीन नाबालिग बच्चों को रोते हुए देखा गया. प्लेटफॉर्म पर तैनात आरपीएफ की टीम ने बच्चों से पूछताछ की. पूछताछ में उन तीनों द्वारा कुछ स्पष्ट नहीं बताया जा रहा था. इसपर बच्चों की देखरेख व उपस्थापन के लिए चाइल्ड लाइन भेजा गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है