गया जंक्शन पर आरपीएफ ने महिला यात्री की बचायी जान

गया रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को एक महिला यात्री को चलती गाड़ी से नीचे गिरने से बचाकर आरपीएफ ने जान बचा ली.

By Prabhat Khabar News Desk | June 21, 2024 8:50 PM

गया. गया रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को एक महिला यात्री को चलती गाड़ी से नीचे गिरने से बचाकर आरपीएफ ने जान बचा ली. आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय प्रकाश ने बताया कि स्टाफ द्वारा अप एवं डाउन से आनेवाली गाड़ियों को सुरक्षित पास कराया जा रहा था. इसी क्रम में गाड़ी संख्या 13009 अप दून एक्सप्रेस गया रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म संख्या 01 पर करीब 04:51 बजे आने के बाद अपने निर्धारित ठहराव के बाद समय करीब 05:00 खुल गयी. तभी देखा गया कि एक महिला यात्री चलती हुई गाड़ी में चढ़ने का प्रयास कर रही थी. इसी क्रम में हाथ फिसल गया और घसीटते हुए आगे बढ़ रही थी. दिल्ली एंड में ट्रेन पास करा रहे प्रधान आरक्षी रमेश चंद राम के साथ उपनिरीक्षक अजय तिगा द्वारा सूझबूझ व सतर्कतापूर्वक महिला यात्री को गाड़ी और प्लेटफाॅर्म के बीच रहे गैप में नीच गिरने से बचा लिया गया. ऑन ड्यूटी स्टेशन मास्टर द्वारा देखा तो उक्त गाड़ी के गार्ड को वॉकी टॉकी से गाड़ी को स्लो करने की सूचना दी. इसके बाद महिला यात्री को उसी ट्रेन में चढ़ाया गया. उन्होंने बताया समय अभाव होने के कारण महिला यात्री का यात्रा विवरण नहीं लिया जा सका.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version