पंचायतों में होंगे 1.43 करोड़ रुपये खर्च, बनेगी नाली, गली व सड़क
मानपुर प्रखंड कार्यालय स्थित ट्राइसेम भवन के सभागार में बुधवार को प्रखंड प्रमुख खदीजा इस्लाम की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक हुई.
मानपुर. मानपुर प्रखंड कार्यालय स्थित ट्राइसेम भवन के सभागार में बुधवार को प्रखंड प्रमुख खदीजा इस्लाम की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि 15वीं वित्त योजना व षष्टम वित्त योजना के तहत के तहत 1.43 करोड़ रुपये खर्च कर पंचायत का विकास होगा. इस दौरान नाली, गली, पीसीसी रोड, पुल-पुलिया के अलावा अन्य विकास संबंधित योजनाओं पर मुहर लग गयी. इधर, लखनपुर पंचायत समिति सदस्य जितेंद्र कुमार उर्फ कारू सिंह ने कहा कि मानपुर में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है. बिना घूस काम नहीं होता. उन्होंने बताया कि अंचल कार्यालय में काफी भ्रष्टाचार है. एक-एक राजस्व कर्मचारी तीन-तीन दलाल रखते हैं. शादीपुर पंचायत के मुखिया देवेंद्र कुमार उर्फ हिप्पी सिंह ने बताया कि पंचायत के वार्ड संख्या दो में मुख्यमंत्री नल जल योजना के तहत लाखों रुपये खर्च कर नलजल लगाया गया. ज पांच साल से ऊपर गुजर जाने के बाद भी वार्ड दो के महादलित परिवारों को एक बूंद पानी भी नसीब नहीं हो सका. पीएचइडी ने इस काम को पूरा नहीं किया. उन्होंने बताया कि इस लापरवाह अधिकारी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किया जाये. उन्होंने बताया कि पंचायत के अधिकतर आहर व पोखर का अतिक्रमण किया जा रहा है. इससे किसानों का सिंचाई कार्य बाधित हो गयी है. भदेजा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य मो अख्तर ने बताया कि पंचायत समिति बैठक के सूचना के बाद भी अधिकतर (सीडीपीओ , बीइओ, बीएओ, पीओ) बैठक से गायब हैं. इस तरह की लापरवाही करनेवाले अधिकारियों को स्पष्टीकरण के साथ दो दिनों के अंदर लिखित जवाब देने की मांग की. बैठक में भोरे पंचायत समिति सदस्य उर्मिला देवी, सत्येंद्र चौधरी,मंडल जी,बीडीओ डॉक्टर मृत्युंजय कुमार, सीओ सुबोध कुमार, प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सक डॉक्टर चंद्रकांत निराला, बीपीआरओ रंजीत कुमार स्वास्थाआ,उप प्रमुख धर्मेंद्र कुमार उर्फ डुल सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है