मानपुर में होटल मालिक से मांगी 10 लाख रुपये रंगदारी, मारपीट व फायरिंग

गया-नवादा मुख्य मार्ग स्थित मेहता पेट्रोल पंप समीप संचालित कार्निवल रिसोर्ट के मालिक से 10 लाख रुपये रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है. घटना की जानकारी पाते ही मुफस्सिल थाने की पुलिस पहुंची और मामले की तहकीकात कर कार्रवाई में जुट गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 4, 2024 10:34 PM

मानपुर. गया-नवादा मुख्य मार्ग स्थित मेहता पेट्रोल पंप समीप संचालित कार्निवल रिसोर्ट के मालिक से 10 लाख रुपये रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है. रंगदारी नहीं देने पर होटल कंस्ट्रक्शन निर्माण कार्य स्थल पर शनिवार की दोपहर दर्जनों की संख्या में हथियारबंद बदमाशों ने निर्माण कार्य को प्रभावित करते हुए ठेकेदार 30 वर्षीय विजय कुमार पर लाठी-डंडे से जानलेवा हमला कर दिया और गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. होटल मालिक पर गोलीबारी भी की. घटना की जानकारी पाते ही मुफस्सिल थाने की पुलिस पहुंची और मामले की तहकीकात कर कार्रवाई में जुट गयी. सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार, नौरंगा पंचायत के मस्तलीपुर के रहनेवाले रामनाथ मेहता अपने होटल कार्निवल रिसोर्ट के पीछे कुछ कंस्ट्रक्शन करा रहे थे कि उसी गांव के आधा दर्जन लोग लाठी-डंडे के साथ हथियार लेकर निर्माण कार्य स्थल पर पहुंचकर मजदूर व ठोकेदार पर जानलेवा हमला कर दिया. इस बात की जानकारी पाते ही होटल के मालिक रामनाथ मेहता जब घटनास्थल पर पहुंचे तो बदमाशों ने 10 लाख रुपये रंगदारी मांगी. पैसा देने से जब इन्कार कर दिया तो हमला बोल चेन खींच लिया और हवाई फायरिंग कर भाग गये. इस दौरान बदमाशों में एक बाइक घटनास्थल पर छूट गयी. इधर, थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद ने बताया कि होटल मालिक एवं उसके मजदूर पर जानलेवा हमला हुआ है. जख्मी ठेकेदार विजय कुमार का सरकारी हॉस्पिटल में इलाज कराया गया है. थानाध्यक्ष ने घटनास्थल पर गोलीबारी से इन्कार करते हुए बताया कि नामजद बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि फिलहाल निर्माण कार्य बंद हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version