दो महिलाओं के खाते से रुपये 2.11 लाख उड़ाये

गया न्यूज : शहर में साइबर गिरोह के सदस्यों ने दो महिलाओं को बनाया शिकार

By Prabhat Khabar News Desk | December 10, 2024 9:49 PM

गया न्यूज : शहर में साइबर गिरोह के सदस्यों ने दो महिलाओं को बनाया शिकार

गया़

शहर में एटीएम से रुपये की निकासी के दौरान भोले-भाले लोगों को झांसे में लेकर उनका एटीएम कार्ड बदल कर बैंक खाते से अवैध रूप से रुपये की निकासी करने वाले गिरोह फिर से सक्रिय हो गये हैं. शहर में साइबर गिरोह ने दो महिलाओं को अपना शिकार बनाया है. एक घटना शहर के मगध कॉलोनी रोड नंबर 11 में विनोद कुमार सिंह के मकान में रहनेवाली प्रतिभा कुमारी के साथ हुई है. वह मगध कॉलोनी रोड नंबर 11 के पास स्थित पंजाब नेशनल बैंक की एटीएम से अपने बैंक खाते से एटीएम कार्ड के जरिये पांच हजार रुपये की निकासी करने गयी. उसने पांच हजार रुपये की निकासी भी की. लेकिन, इसी क्रम में एटीएम के अंदर दो युवक आ गये और उन्हें किसी प्रकार झांसे में लेकर प्रतिभा का एटीएम कार्ड बदल दिया और उस एटीएम कार्ड के जरिये बैंक खाते से पांच दिनों में अलग-अलग समय में विभिन्न स्थानों पर स्थित एटीएम से एक लाख 81 हजार रुपये की अवैध निकासी कर ली.

इसी गिरोह से जुड़े अपराधियों ने डेल्हा थाना क्षेत्र के छोटकी डेल्हा मुहल्ले में केक फैक्टरी के पास जयबिंद यादव के मकान में किराये पर रहनेवाली पिंकी कुमारी को निशाना बनाया और उसका एटीएम कार्ड बदल कर उनके बैंक खाते से 30 हजार रुपये की अवैध निकासी कर ली. पीड़िता ने डेल्हा थाने के दारोगा को बताया कि वह डेल्हा थाना क्षेत्र के छोटकी डेल्हा मुहल्ले में स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम में गयी थी. एटीएम कार्ड से रुपये की निकासी करने के दौरान कुछ तकनीकी जानकारी देने को लेकर एक अनजान व्यक्ति ने झांसे में लेकर उनका एटीएम कार्ड बदल दिया. इसके बाद उनके एटीएम कार्ड के जरिये बैंक खाते से पहली बार में 20 हजार रुपये और दूसरी बार में 10 हजार रुपये की अवैध निकासी कर ली.

क्या कहते हैं थानेदार

इस मामले को लेकर पीड़िता के बयान पर मगध मेडिकल थाने के दारोगा और डेल्हा थानाध्यक्ष ने केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version