बैंक खातों से उड़ाये 30.84 लाख रुपये
गया न्यूज : साइबर अपराधियों ने वर्क फ्रॉम होम के जरिये रुपये कमाने का दिया झांसा
गया न्यूज : साइबर अपराधियों ने वर्क फ्रॉम होम के जरिये रुपये कमाने का दिया झांसा,
गया़
साइबर गिरोह से जुड़े अपराधियों का आतंक जारी है. लोगों को अपने झांसे में लेने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं और लोगों के बैंक खातों से अवैध रूप से रुपये की निकासी कर रहे हैं. ऐसी ही कई घटनाओं से संबंधित शिकायतें साइबर थाने में आयी हैं. केस वनजानकारी के अनुसार, बोधगया के बसाढ़ी गांव के रहनेवाले अवधेश कुमार रजक व उनके साथियों को वर्क फ्रॉम होम के जरिये रुपये कमाने का झांसा देकर साइबर अपराधियों ने उनके बैंक खातों से 30 लाख 84 हजार 545 रुपये की अवैध निकासी कर ली है. हालांकि, साइबर ठगी का एहसास होते ही पीड़ित अवधेश कुमार रजक ने तुरंत साइबर थाने की शरण ली और शिकायत दर्ज करायी. शिकायत में पीड़ित अवधेश ने बताया कि उनके मोबाइल फोन पर एक वाट्सएप मैसेज आया. इसमें उसने अपना नाम हीना ठाकुर बताया. उसने वर्क फ्रॉम होम के बारे में बता कर रुपये कमाने का लोभ दिया. इसके बाद टेलीग्राम एकाउंट से जुड़ा दिया. इससे तीन दिनों में कुल 11365 रुपये लाभ दिया. इसके बाद उसने मेंबरशिप डे का ऑफर निकाल कर पैसा इनवेस्ट करने के लिए बोला. तब अवधेश कुमार रजक ने दो लाख 10 हजार रुपये, संजीत कुमार ने 10 हजार रुपये, मोहम्मद सज्जाद आलम ने 12 हजार रुपये, संतोषी जीविका ने पांच लाख 40 हजार रुपये, दुर्गा जीविका ने दो लाख सात हजार 445 रुपये, महादेव जीविका ने 11 लाख 95 हजार एक सौ रुपये, अली जीविका ने चार लाख रुपये व देवी जीविका ने पांच लाख 10 हजार रुपये उसके खाते में जमा कर दिये. यानी कुल 30 लाख 84 हजार 545 रुपये का भुगतान किया गया. इसमें से दो लाख 32 हजार रुपये फोन पे के माध्यम से और 28 लाख 52 हजार 545 रुपये नेटवर्किंग के माध्यम से भुगतान किया गया. इधर, पीड़ित अवधेश कुमार रजक के बयान पर साइबर थाने की पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गयी है.केस नंबर दोसाइबर गिरोह से जुड़े अपराधियों ने चंदौती थाने के कुजाप गांव के रहनेवाले गुड्डू मिस्त्री की विधवा रीना कुमारी को झांसे में लिया और उनके बैंक खाते से एक लाख 79 लाख रुपये की अवैध निकासी कर ली. इस मामले को लेकर पीड़िता ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज करायी है.
केस नंबर तीनस्मार्ट मीटर रिचार्ज कराने के नाम पर साइबर गिरोह से जुड़े अपराधियों ने चंदौती थाना क्षेत्र के केशरू गांव के रहनेवाले दिलीप कुमार रजक को निशाना बनाया और उनके बैंक खाते से 72100 रुपये की अवैध निकासी कर ली. पीड़ित दिलीप ने साइबर थाने की पुलिस को शिकायत में बताया है कि वह फिलहाल चंदौती ब्लॉक के पास स्थित डीवीसी सप्लाई कॉलोनी के क्वार्टर नंबर एफ-19 में रहते हैं. उनके मोबाइल फोन पर मैसेज आया और एक एपीके फाइल के जरिये झांसे में लेकर इलेक्ट्रिसिटी स्मार्ट मीटर अपडेट करने के नाम पर 72010 रुपये की अवैध निकासी कर ली. इधर, पीड़ित के बयान पर साइबर थाने की पुलिस केस दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गयी है.केस नंबर चारमोबाइल फोन हैक कर साइबर गिरोह से जुड़े अपराधियों ने बाराचट्टी थाने के मंझौली-बिंदा गांव के रहनेवाले रामकुमार प्रजापत को निशाना बनाया और उनके बैंक खाते से 30 हजार रुपये की अवैध निकासी कर ली. इस मामले को लेकर पीड़ित ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज करायी है. पीड़ित ने साइबर थाने के दारोगा को बताया है कि उनके मोबाइल फोन पर एक ओटीपी आया और फिर उनके मोबाइल फोन को हैक कर उनके बैंक खाते से 30 हजार रुपये का फ्राॅड कर लिया गया.
केस नंबर पांचएटीएम कार्ड फंसा कर बैंक खाते से रुपये की अवैध निकासी करनेवाले साइबर गिरोह ने बेलागंज थाने के बेलाडीह गांव के रहनेवाले सुभाष कुमार को झांसे में लिया और उनके बैंक खाते से 84852 रुपये की अवैध निकासी कर ली. पीड़ित सुभाष ने साइबर थाने के दारोगा को बताया है कि वह एक्सिस बैंक की एटीएम में रुपये की निकासी करने गया, तो उनका एटीएम कार्ड मशीन में फंस गया. उस एटीएम कैंपस में दर्ज हेल्प लाइन नंबर पर कॉल करने पर उसके मुताबिक एटीएम में नंबर दबाया, तो उनके बैंक खाते से 84852 रुपये उड़ा लिये.केस नंबर छहसाइबर गिरोह से जुड़े अपराधियों ने क्रेडिट कार्ड को रुपये कार्ड में ट्रांसफर करने के नाम पर बुनियादगंज थाने के अलीपुर-मानपुर मुहल्ले के रहनेवाले अनिल कुमार सिंह को झांसे में लिया और उनके बैंक खाते से 62747 रुपये की अवैध निकासी कर ली. उन्होंने इसकी शिकायत साइबर थाने में की है. पीड़ित अनिल ने साइबर थाने की पुलिस को बताया है कि क्रेडिट कार्ड को रुपये कार्ड में ट्रांसफर करने के नाम पर पहले उसने वीडियो कॉल के माध्यम से झांसे में लिया और आधार कार्ड व पैन कार्ड दिखाने को कहा. इसके बाद उन्हें ठगी का एहसास हुआ. जब तक वह अपने क्रेडिट कार्ड से रुपये की निकासी पर रोक लगा पाते, तब तक साइबर गिरोह ने उनके क्रेडिट कार्ड से पहली बार में 11771 रुपये और दूसरी बार में 51178 रुपये की अवैध निकासी कर ली. इधर, साइबर गिरोह ने केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है