Loading election data...

अपहरण कर हत्या के मामले में वांटेड 50 हजार का इनामी अरेस्ट

हत्या के मामले में वांछित अपराधी नवादा जिले के रोह थाना क्षेत्र के सुंदरा गांव के रहनेवाले अमित कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बुधवार को गया शहर स्थित पुलिस ऑफिस में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी एसएसपाी आशीष भारती व सिटी एसपी प्रेरणा कुमार ने दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 10, 2024 10:03 PM

गया/शेरघाटी. हत्या के मामले में वांछित अपराधी नवादा जिले के रोह थाना क्षेत्र के सुंदरा गांव के रहनेवाले अमित कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बुधवार को गया शहर स्थित पुलिस ऑफिस में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी एसएसपाी आशीष भारती व सिटी एसपी प्रेरणा कुमार ने दिया. उन्होंने कहा कि शेरघाटी थाना क्षेत्र के रतनपुरा गांव के रहनेवाले युवक कामरान कमर से यह मामला जुड़ा है. वह अपने दोस्त के साथ मोटरसाइकिल से कॉलेज के लिए निकला था. देर शाम तक वह घर नहीं लौटा और उसका मोबाइल फोन बंद आने लगा. दूसरे दिन अनजान नंबर से फोन कर अपहरण की फिरौती मांगी जाने लगी. पैसा नहीं देने पर हत्या की धमकी बदमाशों के द्वारा दी जाने लगी. परिवार वालों ने इस संबंध में शेरघाटी थाने में केस दर्ज कराया. घटना को लेकर शेरघाटी डीएसपी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. इसमें थानाध्यक्ष शेरघाटी, डोभी के अलावा अन्य पुलिस पदाधिकारियों को शामिल किया गया था. अपराधियों द्वारा वैशाली, सारण, नवादा, पटना एवं जहानाबाद जिलों से अलग-अलग नंबर बदलकर फिरौती के पैसे मांगे जा रहे थे. 15 दिसंबर 2023 को पुलिस ने घटना ने शामिल बदमाश जहानाबाद जिले के घोसी थाना क्षेत्र अंतर्गत टेहटा निवासी शिवम कुमार को गिरफ्तार किया था. शिवम की निशानदेही पर पुलिस ने जहानाबाद जिला अंतर्गत घोसी थाना क्षेत्र के ग्राम धनघरा के समीप से कामरान कमर का मोबाइल एवं घड़ी बरामद किया था. उन्होंने कहा कि शिवम की निशानदेही पर जहानाबाद के घोसी थाना क्षेत्र से ही अपहृत युवक का शव बरामद किया गया. इसके साथ ही पुलिस ने पटना जिले के बेटा थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़री गांव निवासी शुभम कुमार उर्फ चीकू को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. बाल सुधार गृह में मिले थे सभी पुलिस के अनुसंधान में यह बात सामने आयी थी कि शुभम कुमार उर्फ चीकू एवं इस घटना में शामिल अमित कुमार तथा कामरान कमर तीनों एक साथ गया बाल सुधार गृह में थे. इस घटना में शामिल एक अन्य बदमाश एवं अपहृत कामरान कमर की जान पहचान एवं मित्रता इनसे हुई. कामरान कमर ने अपने मित्र अमित को अमीर होने की बात बतायी थी. बाल सुधार गृह से रिहा होने के बाद अमित ने शुभम और शिवम के साथ मिलकर कामरान कमर के अपहरण की योजना बनायी और उसके परिवार वालों से फिरौती की रकम मांगनी शुरू की. बदमाश नौ दिसंबर को कामरान कमर को मिर्जा गालिब कॉलेज के पास बुलाया एवं उसे वहां से शिवम के घर जहानाबाद ले कर गये थे. वहां उसे नशे का इंजेक्शन दिया गया. इंजेक्शन देने के बाद उसका मुंह हाथ बांधकर उसकी फोटो खींचने के बाद गला दबाकर हत्या कर दी. गया जंक्शन के बाहर से पकड़ाया दो बदमाश क्रमशः जहानाबाद जिला के घोसी थाना क्षेत्र अंतर्गत टेहटा के रहने वाले शिवम कुमार एवं पटना जिला के बिहटा थाना क्षेत्र के रहने वाले शुभम कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. अब घटना में संलिप्त और फरार चल रहे अपराधी अमित कुमार को भी गिरफ्तार कर किया गया है. वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि राज्य सरकार ने उस पर 50 हजार रुपये का इनाम रखा था. पुलिस ने उसे गया रेलवे स्टेशन के बाहर से गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि अमित के के खिलाफ अतरी थाना में धारा 302 के तहत मामला दर्ज है, जिसका कांड संख्या 80/22 है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version