वार्ड पार्षदों ने एक माह पहले लगायी आरटीआइ, नहीं मिला जवाब

फतेहपुर नगर पंचायत के वार्ड पार्षदों के द्वारा कई बिंदुओं पर कार्यपालक पदाधिकारी सह लोक सूचना पदाधिकारी से नौ व 10 मई को जानकारी जानने के लिए आरटीआइ लगायी गयी थी. करीब डेढ़ माह बिताने के बाद भी वार्ड पार्षदों को आरटीआइ का जवाब नहीं मिल सका है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 22, 2024 8:12 PM

फतेहपुर. फतेहपुर नगर पंचायत के वार्ड पार्षदों के द्वारा कई बिंदुओं पर कार्यपालक पदाधिकारी सह लोक सूचना पदाधिकारी से नौ व 10 मई को जानकारी जानने के लिए आरटीआइ लगायी गयी थी. करीब डेढ़ माह बिताने के बाद भी वार्ड पार्षदों को आरटीआइ का जवाब नहीं मिल सका है. नगर पंचायत के वार्ड नंबर 10 के वार्ड पार्षद अमित कुमार ने नगर पंचायत फतेहपुर में स्ट्रीट लाइट व हाइ मास्ट लाइट का विस्थापन कार्य किस एजेंसी के द्वारा संपन्न किया गया. वहीं एजेंसी की चयन प्रक्रिया का संपूर्ण विवरण की जानकारी. नगर पंचायत फतेहपुर में लगायी गयी स्ट्रीट लाइटों व हाइ मास्ट लाइटों की वर्क ऑर्डर एग्रीमेंट की कॉपी, नगर पंचायत फतेहपुर में सशक्त स्थाई समिति व बोर्ड की किस बैठक में स्ट्रीट लाइट व हाइ मास्ट लाइट लगाने का निर्णय लिए गया व खर्च होने वाली राशि की प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी, उस बैठक की कार्यवाही पंजी की छायाप्रति उपलब्ध करवाई,नगर पंचायत फतेहपुर में लगायी गयी स्ट्रीट लाइट व हाई मास्क लाइट के रख-रखाव व खराब हो जाने पर कितने दिनों में बनाया जायेगा.इसके मरम्मती का कार्य तय समय पर नहीं होने पे एजेंसी पर क्या कार्यवाही होगी इसकी जानकारी की मांग की गयी है. वार्ड पार्षदों का कहना है कि नगर पंचायत की कई योजनाओं की जानकारी साइट पर उपलब्ध नहीं रहने के कारण कई बार पूर्व के कार्यपालक पदाधिकारी से जानकारी मांगी गयी. मजबूरन आरटीआइ का सहारा लेना पड़ा आरटीआइ का भी जवाब देने में पदाधिकारी के द्वारा लापरवाही बरती जाने के बाद वार्ड पार्षदों ने प्रथम अपील भी की है. इधर कार्यपालक पदाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि जल्द ही वार्ड परिषदों को आरटीआइ का जवाब दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version