बालक की मौत के बाद गुस्साये परिजनों ने क्लिनिक पर किया हंगामा

मोहनपुर के घुघरी गांव में एक बालक की मौत के बाद ग्रामीणों ने क्लिनिक पर हंगामा किया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 4, 2024 6:24 PM

बाराचट्टी.

मोहनपुर के घुघरी गांव में एक बालक की मौत के बाद ग्रामीणों ने क्लिनिक पर हंगामा किया. इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार घुघरी गांव के किशन यादव के पुत्र पीयूष कुमार को बुखार के बाद उसे एक ग्रामीण चिकित्सक संतोष कुमार की क्लिनिक पर लाया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा था. पीयूष की स्थिति गंभीर देखते हुए उसे ग्रामीण चिकित्सक द्वारा गया रेफर किया गया. परिजन जब उसे लेकर गया जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में पीयूष ने दम तोड़ दिया. बाद में परिजन उसके शव को लेकर संतोष की क्लिनिक पर आये और हंगामा किया. मामले की सूचना मिलने के बाद मोहनपुर थाने की पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची. इस दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार चौधरी ने ग्रामीण चिकित्सक संतोष की क्लिनिक को सील किया. शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया भेजा गया है. हालांकि अभी तक मृतक के परिजनों की ओर से कोई लिखित सूचना पुलिस को नहीं दी गयी है. थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि मामले की तहकीकात की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version