कलशयात्रा के साथ रुद्र महायज्ञ शुरू
कलशयात्रा के साथ रुद्र महायज्ञ शुरू
गुरुआ़ गुरुआ प्रखंड के काज के देवी स्थान के समीप सोमवार को श्रीश्री 1008 रुद्र महायज्ञ का शुभारंभ जलयात्रा के साथ किया गया. इसका उद्घाटन काज पंचायत के मुखिया रितेश सिह, पूर्व मुखिया रंजीत कुमार, भाजपा के वरिष्ठ नेता नंदकिशोर प्रसाद, सरपंच बसंत सिह आदि ने संयुक्त रूप से किया. इस संबंध में मुखिया रितेश सिंह ने बताया कि 11 दिवसीय यज्ञ 13 मई से प्रारंभ होकर 23 मई तक चलेगा. 24 मई को विशाल भंडारा का आयोजन किया जायेगा. इसमें अयोध्या से प्रवचनकर्ता व कथा वाचक शामिल होंगे. इस बीच रासलीला कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया जायेगा. प्रवचन को सफल बनाने में आचार्य बाबा अलख दास उदासी, आचार्य सत्येंद्र मिश्र उर्फ परमा बाबा आदि शरीक होंगे. मौके पर अशोक कुमार सिन्हा, सुखदेव यादव, वंशी यादव, मनीष कुमार, शंभु कुमार सिन्हा आदि शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है