16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्रीय मंत्री ने गया से लद्दाख में ग्रामीण उद्यम त्वरण केंद्र का किया उद्घाटन

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने शनिवार को गया समाहरणालय से लद्दाख में ग्रामीण उद्यम त्वरण केंद्र का उद्घाटन वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिये किया.

गया. केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने शनिवार को गया समाहरणालय से लद्दाख में ग्रामीण उद्यम त्वरण केंद्र का उद्घाटन वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिये किया. उन्होंने बताया कि लद्दाख में क्रिएट संस्था के द्वारा पसमीना, फल, फूल को उपयोगी बनाकर वर्ल्ड में फेमस पसमीना को और अधिक प्रचारित करने के लिए काम किया जा रहा है. इससे लेह लद्दाख में रहने वाले लोगों के लिए रोजगार के नये अवसर के साथ उनकी जीवनशैली में सुधार का बेहतर मौका मिलेगा.

कांग्रेस की सरकार वाले राज्यों में भी हो रहीं बड़ी घटनाएं

मांझी ने कहा कि मणिपुर के बारे में कुछ ज्यादा बढ़ा-चढ़ा कर बदनाम करने के लिए कांग्रेस के नेता बोल रहे हैं. हर राज्य में छिटपुट घटनाएं होते रहती हैं. सरकार तुरंत कार्रवाई करती है. कांग्रेस की सत्ता वाले राज्यों में बड़ी घटनाएं हो रही हैं, लेकिन उसको लेकर उनके नेता चिंता तक व्यक्त नहीं करते हैं.

तेजस्वी कुछ बोलने से पहले अपने पिता के शासन काल को याद करें

राजद नेता तेजस्वी यादव के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनके पिता ने भी 2005 के पहले 15 साल तक शासन किया. उसके बाद गठजोड़ की सरकार है. उनके पिता के अकेले वाले शासन काल में राष्ट्रपति को भी बाध्य कर देते थे. अब ऐसा किसी जगह नहीं होता है. उन्हें कुछ बोलने से पहले अपने पिता के शासन काल को याद कर लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि मणिपुर में भी अनेक एहतियात के तौर पर कई कार्रवाई की गयी है. वह भी देश का अंग है. इसके लिए उद्धव ठाकरे को चिंता करने की जरूरत नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें