20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूलों से अनुपस्थित 32 शिक्षकों का कटा वेतन

जिले के सरकारी स्कूलों में मिशन दक्ष के तहत दो घंटे का विशेष कक्षा का संचालन किया जा रहा है. स्कूलों में पठन-पाठन नियमित व सुचारू रूप से हो, इसके लिए शिक्षा विभाग के अफसरों सहित कर्मियों के द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है

गया. जिले के सरकारी स्कूलों में मिशन दक्ष के तहत दो घंटे का विशेष कक्षा का संचालन किया जा रहा है. स्कूलों में पठन-पाठन नियमित व सुचारू रूप से हो, इसके लिए शिक्षा विभाग के अफसरों सहित कर्मियों के द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है. इसी के तहत मंगलवार को विभिन्न प्रखंडों में निरीक्षण के दौरान बिना सूचना के स्कूलों से 32 शिक्षक व शिक्षिकाएं अनुपस्थित पाये गये. इस संबंध में कार्रवाई करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ ओम प्रकाश ने बिना सूचना के अनुपस्थित पाये गये संबंधित शिक्षकों का उक्त तिथि के वेतन में कटौती की है. संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी व लिपिक, वेतन भुगतान शाखा को आदेश पालन सुनिश्चित करने का आदेश दिया है. निरीक्षण पदाधिकारी तब हतप्रभ रहे, जब कई स्कूलों से आधा दर्जन से अधिक शिक्षक व शिक्षिकाएं गायब मिले. महज दो घंटे के कक्षा संचालन में भी काफी संख्या में शिक्षकों का अनुपस्थित होना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है. जांच के दौरान गर्ल्स प्रोजेक्ट हाइ स्कूल टेटुआ, अतरी से चंद्रकांति देवी, मुकेश कुमार, नागेंद्र कुमार वर्मा, रमेश चंद्र विद्यार्थी व वाजदा खातून गायब मिले. वहीं, मिडिल स्कूल मंडइ से अभ्यानंद, रामरूची इंटर गर्ल्स स्कूल गया से आनंद कुमार व प्राथमिक विद्यालय अकौनी मनीष कुमार गायब थे. मिडिल स्कूल अदइ कोंच समें मृत्युंजय कुमार, सुधीर कुमार, धर्मेंद्र कुमार व संतोष कुमार, मिडिल स्कूल ठेकही टनकुप्पा से संजना कुमारी , कुमारी अर्चना व समन फतमा, उत्क्रमित हाइस्कूल ठेकही टनकुप्पा से अभिषेक कुमार , सौरभ कुमार सिंह, आशुतोष सिंह, रंजन कुमारी, मो रूस्तम अंसारी, राजकुमार, धर्मेश कुमार व स्नेहा कुमारी आदि गायब थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें