छह कोयला व्यवसायियों के प्रतिष्ठानों पर सेल्स टैक्स का छापा
मगध प्रमंडल वाणिज्य कर विभाग के अपर राज्य कर आयुक्त मोहन कुमार के निर्देश पर पदाधिकारियों की गठित टीमों ने एसजीएसटी कैश में कर का भुगतान नहीं करने के मामले में सासाराम अंचल के डेहरी ऑन सोन स्थित कोयला के छह व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में छापेमारी की.
गया. मगध प्रमंडल वाणिज्य कर विभाग के अपर राज्य कर आयुक्त मोहन कुमार के निर्देश पर पदाधिकारियों की गठित टीमों ने एसजीएसटी कैश में कर का भुगतान नहीं करने के मामले में सासाराम अंचल के डेहरी ऑन सोन स्थित कोयला के छह व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में छापेमारी की. मोहन कुमार ने बताया कि एसजीएसटी कैश में कर का भुगतान नहीं करने के मामले में सासाराम अंचल के डेहरी ऑन सोन स्थित शिवम ट्रेडर्स, सनराइज ट्रेडर्स, कृष्णा इंटरप्राइजेज सहित छह प्रतिष्ठानों में छापेमारी की गयी है. उन्होंने बताया कि जिन प्रतिष्ठानों पर छापेमारी हुई है, सभी इ-वे बिल से माल मंगा रहे थे और बेच भी रहे थे. जबकि छापेमारी के दौरान प्रतिष्ठानों में किसी तरह का कोई माल बरामद नहीं हुआ. प्रतिष्ठा के संचालकों द्वारा जो भी माल मंगाया गया, सभी को बेच भी दिया गया. जबकि कागजात में स्टॉक दिखलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इन सभी प्रतिष्ठानों पर बड़े पैमाने पर कर चोरी के तहत कार्रवाई की जायेगी. राज्य कर अपर आयुक्त ने बताया कि छापेमारी के बाद जांच में पाया गया कि इन सभी प्रतिष्ठानों के प्रोपराइटर द्वारा बड़े पैमाने पर कर चोरी की जा रही था. उन्होंने बताया कि छापेमारी टीम में गया अन्वेषण अन्वेषण ब्यूरो के अलावा भभुआ, सासाराम व औरंगाबाद के पदाधिकारी भी शामिल थे. उन्होंने बताया कि छापेमारी के बाद कागजातों की जांच की जा रही है. दोषी पाये जाने पर इन प्रतिष्ठान संचालकों के खिलाफ विधि सम्मत कानूनी कार्रवाई की जायेगी.