समस्तीपुर को हरा गया की टीम फाइनल में
समस्तीपुर को हरा गया की टीम फाइनल में
गया. बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित श्यामल सिन्हा अंडर 16 क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में गया ने समस्तीपुर को सात विकेट से पराजित किया. कैमूर जिले में चल रहे अंडर 16 श्यामल सिन्हा क्रिकेट टूर्नामेंट में गया की टीम ने 16 साल बाद श्यामल सिन्हा क्रिकेट टूर्नामेंट अंडर 16 फॉर्मेट में पहली बार फाइनल में पहुंची. सेमीफाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए समस्तीपुर ने 10 विकेट खोकर 40 ओवर में 192 रन बनाये. टारगेट का पीछा करने उतरी गया की टीम ने 30.4 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 195 रन बना लिये. गया की ओर से बल्लेबाजी करते हुए आयुष कुमार ने 82 गेंद पर 115 रनों का शतकीय पारी खेली. वहीं आदर्श राज ने 78 गेंद पर 52 रन बनाये. गया की ओर से गेंदबाजी करते हुए आयुष कुमार ने तीन विकेट प्राप्त किये. साथ ही साथ प्रीतम राज, शिवम राज और राजा कुमार ने दो-दो विकेट प्राप्त किये. समस्तीपुर की टीम के गेंदबाजों को हावी नहीं होने दिया. उन्हें विकेट लेने के लिए काफी मशक्कत करना पड़ा. गौरतलब है कि टूर्नामेंट में खिलाड़ियों के परफार्मेंस के आधार पर बिहार क्रिकेट टीम का चयन किया जायेगा. गया की टीम की जीत पर गया जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पुलस्कार सिंह, सचिव असद शाहीन, उपाध्यक्ष दिवेश कुमार आनंद, उपसचिव अशोक यादव और कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार तिवारी ने खिलाड़ियों को फाइनल में पहुंचने के लिए बधाई दी. साथ ही फाइनल जीतने के लिए शुभकामना दी. टीम के कोच सुभाष शर्मा और टीम मैनेजर दिलीप शर्मा को भी बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है