17.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोगो डिजाइनिंग में संजना कुमारी व स्लोगन राइटिंग में पूजा अव्वल

गौतम बुद्ध महिला कॉलेज में प्रभारी प्राचार्य डॉ सहदेब बाउरी के संरक्षण में लोगो डिजाइनिंग प्रतियोगिता हुई.

गया. गौतम बुद्ध महिला कॉलेज में प्रभारी प्राचार्य डॉ सहदेब बाउरी के संरक्षण व कॉलेज की एनसीसी केयर टेकर अफसर डॉ कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी के संयोजन में लोगो डिजाइनिंग व स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता हुई. जिसमें एनसीसी कैडेटों ने प्रतियोगिता में भाग लिया. कैडेटों ने “सशक्त युवा, विकसित भारत ” विषय पर रंग-बिरंगे, सारगर्भित प्रतीक चिह्न बनाये. वहीं सुंदर अक्षरों में नारे लिखे. लोगो डिजाइनिंग प्रतियोगिता में कैडेट संजना कुमारी प्रथम, निशा सिंह द्वितीय तथा आकृति किशोर, काजल कुमारी एवं सृष्टि कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं. स्लोगन राइटिंग में कैडेट पूजा कुमारी प्रथम, अंजलि कुमारी द्वितीय, अंजलि व सृष्टि तृतीय स्थान प्राप्त किया. एनसीसी सीटीओ डॉ रश्मि ने बतलाया कि कैडेटों द्वारा निर्मित लोगो व स्लोगन एनसीसी छह बिहार बटालियन भेजे जायेंगे. चयनित कैडेटों को एनसीसी के डीजी द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा. प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल के सदस्यों में एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी व गृह विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ प्रियंका कुमारी, दर्शनशास्त्र विभाग की अध्यक्ष डॉ जया चौधरी व डॉ अमृता कुमारी घोष थीं. निर्णायक मंडल के सदस्यों एवं एनसीसी सीटीओ ने सभी विजेता व प्रतिभागी कैडटों को उनकी सक्रिय व प्रशंसनीय प्रतिभागिता के लिए शुभकामनाएं दीं. आयोजित प्रतियोगिताओं में कैडेट स्वीटी सिंह, माही कुमारी, वैष्णवी कुमारी, मुस्कान कुमारी, अनुराधा कुमारी, आरूही कुमारी व अन्य थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें