14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपने ग्रुप में एसएन सिन्हा कॉलेज के सौरभ राज व सिंधु कुमारी अव्वल

गौतम बुद्ध महिला कॉलेज की एनएसएस इकाई (रेड रिबन क्लब) द्वारा जिलास्तरीय रेड रन मैराथन का आयोजन गांधी मैदान स्थित हरिहर सुब्रह्मण्यम स्टेडियम में किया गया.

गया. गौतम बुद्ध महिला कॉलेज की एनएसएस इकाई (रेड रिबन क्लब) द्वारा जिलास्तरीय रेड रन मैराथन का आयोजन गांधी मैदान स्थित हरिहर सुब्रह्मण्यम स्टेडियम में किया गया. बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति के तत्वावधान व कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ सहदेव बाउरी के निर्देशन में हुए मैराथन में छह कॉलेजों व सेंट्रल यूनिवर्सिटी के कुल 70 छात्र-छात्राओं ने दौड़ लगाई. सभी संस्थान से पांच-पांच छात्र-छात्राएं शामिल हुए. छात्रों में प्रथम पांच स्थानों पर क्रमश एसएन सिन्हा कॉलेज टिकारी के सौरभ राज व प्रवीण कुमार, गया कॉलेज के राहुल कुमार व कुणाल आर्य व एएम कॉलेज के रामू कुमार रहे. छात्राओं में प्रथम पांच स्थानों पर क्रमश: एसएन सिन्हा कॉलेज की सिंधु कुमारी, एएम कॉलेज की ज्योति कुमारी, एसएमएसजी कॉलेज शेरघाटी की स्वीटी कुमारी व काजल कुमारी और जीबीएम कॉलेज की पूजा कुमारी रहीं. कॉलेज की पीआरओ डॉ कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी ने बतलाया कि जिलास्तर पर चयनित इन 10 प्रतिभागियों में से छात्र और छात्रा दोनों वर्गों में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर चयनित विजेता अगस्त माह में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय रेड रन मैराथन प्रतियोगिता में भाग लेंगे. मैराथन को लेकर गांधी मैदान स्थित स्टेडियम में विशेष तैयारी की गयी थी. एनएसएस प्रोग्राम अफसर डॉ श्वेता सिंह (एएम कॉलेज, गया), डॉ प्रशांत (सीयूएसबी, गया), डॉ राजेश कुमार मिश्र व डॉ रवि कुमार (गया कॉलेज), डॉ लखभद्र सिंह नारूका (एसएमएसजी कॉलेज, शेरघाटी), डॉ दीन दयाल गुप्ता (एसएनसिन्हा, टिकारी), डॉ सुनील कुमार (जेजे कॉलेज, गया) व अन्य थे. रेड रन मैराथन प्रतियोगिता के उपरांत कॉलेज के सावित्री महाजन सभागार में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें सभी विजेताओं को प्रभारी प्राचार्य डॉ बाउरी व उपस्थित एनएसएस प्रोग्राम अफसर व प्राेफेसर द्वारा प्रशस्ति प्रमाणपत्र, संबल पत्रिका, बुक सेट्स, तथा एड्स जागरूकता लीफलेट्स प्रदान कर सम्मानित किया गया. सभी प्रोग्राम अफसर व प्रतिभागियों को भी प्रमाण पत्र दिये गये. रिसोर्स पर्सन असीम झा व अभिषेक कुमार ने सभागार में उपस्थित छात्र-छात्राओं को एचआइवी के फैलने से रोकने तथा एड्स से बचने के उपाय बतलाये. कहा एचआइवी के प्रति सजग व सतर्क रहें तभी बचाव संभव है. लोगों को जागरूक करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें