गया.
पुरानी गोदाम स्थित मारवाड़ी पंचायती भवन में रविवार को महिला जागृति संघ द्वारा रानी सती दादी सिंघारा उत्सव सह सावन मेला का आयोजन किया गया. इस मौके पर रानी सती दादी का पूजन, शृंगार व सिंघारा मनाया गया. साथ ही शराब सावन मेला के तहत शॉपिंग, खाने पीने व गेम के 26 स्टाॅल लगाये गये. कार्यक्रम का संयोजन कर रही संघ की अध्यक्ष किरण झुनझुनवाला, सचिव रजनी अग्रवाल, वीणा सरावगी, अंशु धानुका, मधु अग्रवाल, मधु शर्मा, शीतल केडिया, शीतल जगबानिया, प्रीति, रूपाली, रीना सुल्तानिया, संतोष धानुका, अलका कुमारी, किरण पोद्दार ने बताया कि शाम में महिलाओं व बच्चों द्वारा नृत्य, भजन-कीर्तन की मनमोहक प्रस्तुति की गयी. साथ ही हौजी, म्यूजिकल चेयर सहित कई अंतर के गेम का भी आयोजन किया गया. अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज की महिलाओं को एक मंच पर लाकर उनके अंदर की छिपी हुई प्रतिभा को प्रदर्शित करना है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है