भारत विकास परिषद की ओर से सावन उत्सव का आयोजन

भारत विकास परिषद के दक्षिण मगध बिहार प्रांत की गायत्री महिला शाखा की ओर से एक प्राइवेट स्कूल में बुधवार को हरियाली तीजके मौके पर सावन उत्सव का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 7, 2024 7:21 PM

गया. भारत विकास परिषद के दक्षिण मगध बिहार प्रांत की गायत्री महिला शाखा की ओर से एक प्राइवेट स्कूल में बुधवार को “हरियाली तीज ” के मौके पर “सावन उत्सव ” का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का प्रारंभ भारत माता व स्वामी विवेकानंद के चित्रों पर पुष्पांजलि तथा वंदे मातरम् गायन के साथ हुआ. महिला सचिव सुधा श्रीवास्तव ने हरे परिधान में सजी-धजी शाखा सदस्यों का उत्सव में स्वागत किया. महिलाओं ने सामाजिक समरसता के वातावरण में पारंपरिक कजरी, ढुनमुनि कजरी, भजन, सावन गीतों का गायन, वादन और नृत्य प्रस्तुत किया. समारोह का समापन मीरा सिंह के धन्यवाद ज्ञापन व राष्ट्रगान के साथ हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version