आज से गया सहित दूसरे स्टेशनों से चलेंगी सावन स्पेशल ट्रेनें
सावन की शुरुआत 22 जुलाई से हो रही है. बाबा वैद्यनाथ के जलाभिषेक के लिए कांवरियों का जाना शुरू हो गया है. शनिवार को गया रेलवे स्टेशन से बड़ी संख्या में भक्त बाबा धाम के लिए रवाना होते देखे गये. रेलवे अधिकारियों ने भी यात्रियों की सुविधा की तैयारी पूरी कर ली है.
गया.सावन की शुरुआत 22 जुलाई से हो रही है. बाबा वैद्यनाथ के जलाभिषेक के लिए कांवरियों का जाना शुरू हो गया है. शनिवार को गया रेलवे स्टेशन से बड़ी संख्या में भक्त बाबा धाम के लिए रवाना होते देखे गये. रेलवे अधिकारियों ने भी यात्रियों की सुविधा की तैयारी पूरी कर ली है. आज से गया सहित अलग-अलग रेलवे स्टेशनों से श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेनें चलाने की तैयारी पूरी कर ली है. कांवरियों के बैठने के लिए स्टेशन परिसर में एक बड़ा शेड तैयार किया है. जगह-जगह पर शौचालय व स्नानघर की व्यवस्था भी की गयी है. स्टेशन प्रबंधक के चैंबर के पास कांवरियों के लिए हेल्प डेस्क की भी व्यवस्था की गयी है. पूमरे के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि गया से श्रावणी स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू किया जायेगा. स्पेशल ट्रेन 21 जुलाई से लेकर 20 अगस्त तक प्रतिदिन चलेगी. सभी रेलवे स्टेशनों पर ठहराव किया गया है. गाड़ी संख्या 03653 गया-मधुपुर श्रावणी मेला मेमू स्पेशल गया जंक्शन से शाम 05:00 बजे प्रस्थान करेगी और रात 11:30 बजे मधुपुर जंक्शन पहुंचेगी. वहीं गाड़ी संख्या 03654 मधुपुर-गया श्रावणी मेला मेमू स्पेशल देर रात 01:00 बजे मधुपुर जंक्शन से प्रस्थान करेगी और सुबह 10:25 बजे गया जंक्शन पहुंचेगी. किऊल, झाझा में पांच मिनट, जसीडीह जंक्शन पर 10 मिनट और बाकी सभी स्टेशनों पर सिर्फ दो मिनट का ठहराव होगा. गाड़ी संख्या 08645 रांची-भागलपुर श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन 21 जुलाई से 13 अगस्त तक प्रत्येक सोमवार और बुधवार को रात 09:35 बजे रांची जंक्शन से प्रस्थान कर सुबह 04:10 बजे गया जंक्शन पहुंचेगी यहां से सुबह 05:50 खुलेगी और 09:47 बजे सुल्तानगंज स्टेशन पहुंचते हुए सुबह 10:50 बजे भागलपुर जंक्शन पहुंचेगी. डीडीयू मंडल के सीनियर डीसीएम सुधांशु रंजन ने बताया कि कांवरियों के लिए हर व्यवस्था की गयी है. 21 जुलाई से गया सहित अलग-अलग रेलखंडों पर श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जायेगा. स्टेशन पर शौचालय व स्नानघर के साथ-साथ बैठने व आराम करने के लिए अलग व्यवस्था की गयी है. ट्रेनों की जानकारियां देने के लिए हेल्प डेस्क की व्यवस्था की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है