रेलवे स्टेशन पर होटलों में रात में होता है गोरखधंधा

गया न्यूज : नालंदा के शोरूम के मालिक को बनाया निशाना

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2024 10:51 PM
an image

गया न्यूज : नालंदा के शोरूम के मालिक को बनाया निशाना

गया़

नालंदा जिले के बेन थाना क्षेत्र के अरावा-परवलपुर गांव के रहनेवाले (महिंद्रा कॉमर्शियल एंड पर्सनल व्हीकल के शोरूम मालिक) दिलीप कुमार सिंह के साथ एक महिला ने छिनतई व अभद्र व्यवहार किया है. इसे पुलिस के वरीय अधिकारियों ने गंभीरता से लिया है और शोरूम मालिक के बयान पर कोतवाली थाने में बेलागंज थाने के गोबराहा गांव के रहनेवाले लालबाबू यादव की पत्नी गुड़िया कुमारी व होटल के मालिक और उनके बेटे के विरुद्ध केस दर्ज किया है. आरोपित गुड़िया कुमारी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. पीड़ित शोरूम के मालिक ने कोतवाली थाने के दारोगा को बताया कि वह अपने बिजनेस के सिलसिले में गया आया था. सोमवार की देर रात करीब एक बजे ट्रेन पकड़ने को लेकर गया रेलवे स्टेशन के पास खड़ा था. इसी दौरान एक महिला पास में आयी और उनसे पूछा कि कहां जाना है. उसे जवाब दिया कि बिहारशरीफ जाना है. लेकिन, अभी ट्रेन नहीं है. ठंड भी अधिक है. किसी होटल में ठहरने की सोच रहा हूं. उस महिला ने कहा कि वह गरीब है और तीन महीने की गर्भवती है. किसी होटल में ठहरने की मदद कर दीजिए. इसी बात को लेकर महिला को लेकर रेलवे स्टेशन के पास स्थित एक गेस्ट हाउस में गये और वहां महिला के लिए पांच सौ रुपये में एक कमरा बुक करा दिया. होटल मैनेजर ने उनसे आधार कार्ड लिया और उसने रिलेशन पूछा, तो उसे जवाब दिया कि यह महिला उनके रिश्ते में नहीं है. इसके बावजूद होटल मैनेजर ने रजिस्टर्ड पर पत्नी लिख दिया और गेस्ट हाउस के सेकेंड फ्लॉर पर एक कमरा दिया. जैसे ही उस कमरे में पहुंचा, तो उस महिला उनके शरीर में टच करने का प्रयास करने लगी. मना किया, तो उस महिला ने कहा कि छह हजार रुपये दीजिए, नहीं तो डायल 112 की पुलिस को कॉल कर फंसा दूंगा. उस महिला की मंशा समझ गया और वहां से निकलना चाहा, तो महिला ने उनके पॉकेट से नौ सौ रुपये, गले से सोने का लॉकेट नोंच कर निकाल लिया. उनके हाथ से सोने की अंगूठी निकालना चाही, तो उसे धक्का देकर कमरे से बाहर निकला और होटल से बाहर आ गया. होटल का मैनेजर यह सब देख कर चुपचाप रहा. इससे समझ में आया कि महिला व होटल वाले की मिलीभगत से उसने ऐसा किया है. कोतवाली थाने की पुलिस को बुलाया. कोतवाली थाने की पुलिस ने महिला व होटल के मालिक व मैनेजर जो बाप-बेटे हैं, उससे पूछताछ की. उन्हें पता चला कि रेलवे स्टेशन पर होटल मालिक व मैनेजर वैसी महिलाओं से मिलीभगत कर यात्रियों को बहला-फुसला कर फंसा लेते हैं और बाद में डरा-धमका कर सामान छीन लेते हैं. पुलिस ने छानबीन की, तो महिला के पास से नौ सौ रुपये मिले. लेकिन, उनका लॉकेट नहीं मिला है.

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष

कोतवाली थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि पीड़ित के बयान पर महिला सहित होटल मालिक व उनके बेटे के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मौके पर से गिरफ्तार महिला को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है. उक्त कांड में होटल मालिक व उनके बेटे की संलिप्तता की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version