पंचायत समिति सदस्यों की बैठक में 75 लाख रुपये की योजनाएं पारित
प्रखंड मुख्यालय परिसर के सभागार में शुक्रवार को पंचायत समिति सदस्यों की बैठक प्रखंड प्रमुख फुलवा देवी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी.
वजीरगंज. प्रखंड मुख्यालय परिसर के सभागार में शुक्रवार को पंचायत समिति सदस्यों की बैठक प्रखंड प्रमुख फुलवा देवी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. सबसे पहले पूर्व की बैठक की संपुष्टि की गयी. उसके बाद विभागवार उपस्थित पदाधिकारियों एवं उनके प्रतिनिधियों से योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. कार्यपालक पदाधिकारी सह बीडीओ प्रभाकर सिंह ने बताया कि सर्वसम्मत से षष्टम वित्त योजना के तहत 75 लाख रुपये की योजनाएं पारित की गयीं, जो सभी क्षेत्र में आवश्यकता के मुताबिक सामान्य रूप से लागू किया जायेगा. इसके अलावा मुखिया राजीव रंजन ने कारगिल शहीद कृष्ण दयाल प्रसाद यादव की प्रखंड मुख्यालय परिसर में प्रतिमा लगवाने की मांग की गयी और राशि नहीं उपलब्ध होने पर केवल भूमि उपलब्ध कराने की मांग की गयी. इसके अलावा मध्य विद्यालय हसरा सहित कई क्षतिग्रस्त भवन के स्थान पर नया भवन बनाने एवं खोंधी गांव में विद्यालय स्थापित करने की मांग की गयी. इस पर सर्वसम्मत से निर्णय लिया गया. इस बैठक में प्रखंड प्रमुख फुलवा देवी, उप प्रमुख जनार्दन पासवान सहित मुखिया एवं उनके प्रतिनिधि तथा सभी विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है