मिहिर हत्याकांड में स्कूल डायरेक्टर का बेटा गिरफ्तार

वजीरगंज बाजार के रहनेवाले विकास कुमार गुप्ता के बेटे 12 वर्षीय मिहिर कुमार उर्फ वीर की मौत का खुलासा गया पुलिस ने कर लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 20, 2024 10:10 PM

गया. वजीरगंज बाजार के रहनेवाले विकास कुमार गुप्ता के बेटे 12 वर्षीय मिहिर कुमार उर्फ वीर की मौत का खुलासा गया पुलिस ने कर लिया है. सोमवार को पुलिस ऑफिस में आयोजित प्रेसवार्ता में एसएसपी आशीष भारती, एएसपी अनवर जावेद अंसारी व डीएसपी सुनील कुमार पांडेय ने बताया कि इंदिरा गांधी पब्लिक स्कूल में पांचवीं कक्षा में पढ़नेवाले छात्र मिहिर की हत्या की गयी थी. इस मामले में स्कूल के डायरेक्टर वजीरगंज थाना क्षेत्र के पुरा गांव के रहनेवाले रवीश कुमार के बेटे हर्ष कुमार को गिरफ्तार किया गया. एसएसपी ने बताया कि स्कूल डायरेक्टर के बेटे की गिरफ्तारी फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी-एफएसएल, फिंगर प्रिंट विशेषज्ञ, खून का नमूना, सीसीटीवी फुटेज व पोस्टमार्टम रिपोर्ट सहित अन्य सबूतों के आधार पर की गयी है. एसएसपी ने बताया कि इन साक्ष्यों के आधार पर गिरफ्तार हर्ष से पूछताछ की गयी, तो कांड में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया है. उन्होंने बताया कि आठ मई की सुबह मिहिर स्कूल बस से अपने विद्यालय गया था. स्कूल परिसर में उसको बेरहमी से पीटा गया और उसकी मौत हो गयी. हत्या के साक्ष्य को छुपाने के दृष्टिकोण से शव को किसी वाहन से स्कूल से चार-पांच किलोमीटर दूर मनैनी रेलवे लाइन किनारे लेकर फेंक दिया गया, ताकि मिहिर की मौत का कारण ट्रेन की चपेट में आने से प्रतीत हो. एसएसपी ने बताया कि घटनास्थल से मिले मिहिर के खून के धब्बे व स्कूल की गाड़ी व एक बाइक पर मिले खून के धब्बे की भी जांच की गयी. एसएसपी ने बताया कि मिहिर की हत्या में और कई लोग शामिल हैं. इस मामले में जांच अभी चल रही है. जिन-जिन लोगों के विरुद्ध सबूत एकत्रित होते जा रहे हैं, उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है. एसएसपी ने बताया कि जांच में स्कूल में कई प्रकार की कमियां पायी गयी हैं. इस मामले को भी गंभीरता से लिया गया है. उन मामलों में स्कूल के विरुद्ध कार्रवाई करने को लेकर संबंधित विभाग को पत्राचार किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version