स्कॉर्पियो चालक ने चार लोगों को मारा धक्का, एक की मौत
गया-पंचानपुर मुख्य मार्ग पर चंदौती थाना क्षेत्र के धन्नीबिगहा गांव के मोड़ के पास गुरुवार को तेज गति से आ रहे एक स्कॉर्पियो ने साइकिल सवार किशोर, बाइक पर सवार दो युवकों व फेरी देनेवाले को धक्का मार दिया. इससे साइकिल पर सवार किशोर की मौत घटनास्थल पर हो गयी.
गया. गया-पंचानपुर मुख्य मार्ग पर चंदौती थाना क्षेत्र के धन्नीबिगहा गांव के मोड़ के पास गुरुवार को तेज गति से आ रहे एक स्कॉर्पियो ने साइकिल सवार किशोर, बाइक पर सवार दो युवकों व फेरी देनेवाले को धक्का मार दिया. इससे साइकिल पर सवार किशोर की मौत घटनास्थल पर हो गयी. वहीं, बाइक पर सवार दोनों युवक घायल हो गये. फेरी देनेवाले को भी हल्की चोट लगी है. मरनेवाले युवक की पहचान धन्नीबिगहा गांव के रहनेवाले भरत पासवान के बेटे सूरज कुमार के रूप में की गयी है. इस घटना के बाद स्कॉर्पियो को छोड़ कर ड्राइवर फरार हो गया. वहीं घायल दोनों बाइक सवार को इलाज के लिए मगध मेडिकल अस्पताल भेजा गया. इस घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने घटनास्थल पर गया-पंचानपुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. सड़क हादसा व रोड जाम की सूचना मिलते ही हरकत में प्रशासनिक अधिकारी आये. घटनास्थल पर केशरू-धरमपुर पंचायत के मुखिया के प्रतिनिधि सहित चंदौती थानाध्यक्ष रणविजय सिंह व अन्य पुलिस पदाधिकारी वहां पहुंचे और उग्र लोगों को शांत कराने का प्रयास किया. घटनास्थल पर उग्र लोगों की स्थिति देख चंदौती बीडीओ संतोष कुमार सिंह ने घटनास्थल पर पंचायत सचिव व नाजिर को भेजा. तब स्थानीय मुखिया व थानाध्यक्ष की पहल से पीड़ित परिजन शांत हुए और मुआवजे के तौर पर पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये व कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये पीड़ित परिजनों को दिलाया. तब उग्र लोगों ने सड़क जाम हटाया. इस दौरान करीब एक घंटा तक सड़क जाम की स्थिति बनी रही और आवागमन अवरूद्ध रहा. इस हादसे का शिकार सूरज के चाचा रामप्रवेश पासवान ने बताया कि सूरज जग्गू लाल मेहता प्लस टू स्कूल कुजापी का छात्र है. वह पढ़ने में काफी मेधावी था. इसी वर्ष प्रथम श्रेणी से मैट्रिक की परीक्षा उत्तीर्ण की. वह साइकिल से पढ़ने जा रहा था कि धन्नीबिगहा मोड़ के पास अनियंत्रित स्कॉर्पियो वाले ने जान ले ली. चाचा ने बताया कि सूरज की मां की मौत बचपन में ही करीब आठ वर्ष पहले एक गंभीर बीमारी के कारण हो गयी थी. तब उसके पिता भरत की दूसरी शादी हुई और उससे भी एक संतान है. लेकिन, होनी को कुछ और ही मंजूर था. पहले बचपन में मां की मौत हो गयी थी और अब खुद सूरज की इस धरती पर नहीं रहा. चंदौती थानाध्यक्ष रणविजय सिंह ने बताया कि सड़क हादसे को लेकर घटनास्थल से स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया गया है. उस पर गया जिले का नंबर प्लेट लगा है. लेकिन, घटनास्थल से ड्राइवर भागने में फरार हो गया है. स्कॉर्पियो के नंबर प्लेट व इंजन और चेसिस नंबर के आधार पर इसके मालिक की पहचान करने को लेकर जिला परिवहन कार्यालय में पत्राचार किया जा रहा है. फिलहाल पीड़ित परिजनों के बयान पर केस दर्ज किया गया है और पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को शव सौंप दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है