Gaya News : स्कॉर्पियो ने बाइक सवार को पीछे से मारा धक्का, मौके पर मौत
Gaya News : शेरघाटी-डोभी मार्ग पर जैव विविधता पार्क के समीप स्काॅर्पियो ने डोभी की तरफ से आ रहे बाइक सवार को पीछे से धक्का मार दिया. इसमें बाइक चालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.
डोभी. शेरघाटी-डोभी मार्ग पर जैव विविधता पार्क के समीप स्काॅर्पियो ने डोभी की तरफ से आ रहे बाइक सवार को पीछे से धक्का मार दिया. इसमें बाइक चालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. दुर्घटना के बाद स्काॅर्पियो में बाइक फंस गयी. कुछ दूर तक बाइक को घसीटते हुए ले गया. इस दौरान बाइक में आग लगा गयी और धूं-धूंकर जला गया. घटना के बाद स्काॅर्पियो चालक मौके से वाहन लेकर भाग निकला. इधर घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गयी. इसी दौरान समाजसेवी संतोष यादव ने डायल 112 की पुलिस को फोन किया. डायल 112 की पुलिस के साथ डोभी थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के शव को उठाया. इधर, संतोष यादव व कुशाविजा मुखिया लल्लू प्रसाद ने ग्रामीणों की मदद से बाइक में लगी आग को किसी तरह बुझाया. मृतक की पहचान रोहतास जिले के डेहरी निवासी रोशन कुमार के रूप में की गयी. रोशन कुमार स्वतंत्र माइक्रो फाइनेंस कंपनी शेरघाटी के कर्मचारी थे. वहीं, डोभी क्षेत्र से कंपनी का काम कर 58200 रुपये वसूली कर शेरघाटी स्थित ऑफिस जा रहा था. इसी क्रम यह घटना हुई. रोशन के पास से दो मोबाइल तथा 58200 नगद रुपये डोभी पुलिस द्वारा पाये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है