एनसीसी में भर्ती के लिए हुई जांच परीक्षा

27 बिहार बटालियन एनसीसी गया के समादेशी पदाधिकारी कर्नल ए एस पारीकर के निर्देशन में भर्ती की प्रकिया हुई.

By HARIBANSH KUMAR | April 25, 2025 8:45 PM

गया. 27 बिहार बटालियन एनसीसी गया के समादेशी पदाधिकारी कर्नल ए एस पारीकर के निर्देशन में और प्रशासनिक पदाधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल रोहित चौहान के मार्गदर्शन में बटालियन के अधीन आने वाले जवाहर नवोदय विद्यालय जेठियन में अवस्थित एनसीसी ट्रूप में भर्ती की प्रकिया हुई. इस दौरान सर्वप्रथम दौड़ कराया गया. इसके बाद बिम्ब , शिट अप , लंबाई माप और पुश अप करवाकर फिजिकल फिटनेस सहित एनसीसी में भर्ती के जो अन्य मापदंड है, उसकी जांच की गयी. समादेशी पदाधिकारी ने बताया कि इस दौर से गुजरने के बाद लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया. जिसका परिणाम एक सप्ताह तक आने को उम्मीद है. सफल छात्र का ही एनसीसी में एनरोलमेंट होना है. जिसमें 50 कैडेट्स की भर्ती एनसीसी में की जानी है. मौके पर सूबेदार मेजर सरदारी लाल, ट्रेनिंग जे. सीओ सूबेदार सूरज सोरेन एनसीओ हवलदार वाइके यादव मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है