आरपीएफ व रेल पुलिस ने की संवेदनशील जगहों पर चलाया सर्च अभियान
लोकसभा चुनाव व गृहमंत्री अमित शाह के आगमन को लेकर आरपीएफ व रेल पुलिस की टीम ने रविवार को गया सहित अन्य रेलवे स्टेशनों पर सर्च अभियान चलाया.
गया. लोकसभा चुनाव व गृहमंत्री अमित शाह के आगमन को लेकर आरपीएफ व रेल पुलिस की टीम ने रविवार को गया सहित अन्य रेलवे स्टेशनों पर सर्च अभियान चलाया. इस अभियान का नेतृत्व आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय प्रकाश व पुलिस निरीक्षक सह रेल थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने किया. इस अभियान के दौरान संवेदनशील जगहों को सर्च करते हुए अलग-अलग रूटों के रेलवे स्टेशनों पर दबिश दी गयी. गया में सभी प्लेटफॉर्म, फुट ओवरब्रिज, रिजर्वेशन काउंटर, टिकटघर के अलावा गुजरनेवाली सभी ट्रेनों में सर्च अभियान चलाया गया. इस अभियान के दौरान यात्रियों से अपील की गयी कि आप लोग सफर में लावारिस वस्तुओं को न छूएं और इसकी सूचना प्लेटफॉर्म पर तैनात आरपीएफ व रेल पुलिस को दें. यहीं नहीं, हेल्प लाइन नंबर के माध्यम से भी सूचना दें सकते हैं. वहीं यात्रियों से अपील की गयी कि आप लोग पायदान पर बैठ कर यात्रा न करें, एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए फुट ओवरब्रिज का प्रयोग करें, बिना उचित और पर्याप्त कारण के गाड़ियों में चेन पुलिंग ना करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है