राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए सचिव ने की बैठक
आगामी 10 मई को आयोजित होने वाली साल की दूसरी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए बैठक की गयी.
गया. आगामी 10 मई को आयोजित होने वाली साल की दूसरी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार मदन किशोर कौशिक के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सभाकक्ष में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार अरविंद कुमार दास की अध्यक्षता में वन विभाग, माप-तौल एवं पंचायती राज अधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित की गयी. इस बैठक में सचिव ने अधिक से अधिक संबंधित मामलों में नोटिस करने एवं सुलह वार्ता कर मामले का निष्पादन करने का निर्देश दिया. साथ ही पंचायती राज पदाधिकारी को 10 मई को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के मद्देनजर प्रचार प्रसार एवं ग्राम कचहरी के मामलों को सुलह समझौते के आधार पर निबटाने का निर्देश दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
