सचिव ने बाल सुधार गृह का किया निरीक्षण

सचिव ने बाल सुधार गृह का किया निरीक्षण

By Prabhat Khabar News Desk | August 27, 2024 10:53 PM
an image

गया़

जिला विधिक सेवा प्राधिकार गया के नये सचिव अरविंद कुमार दास पदभार ग्रहण करते ही एक्शन मोड में दिखे. उन्होंने बाल सुधार गृह का औचक निरीक्षण किया. इस क्रम में उनके साथ डीएसपी सह थानाध्यक्ष साइबर सेल की साक्षी राय भी मौजूद थीं. इस दौरान दोनों पदाधिकारियों ने सबसे पहले बच्चों के पुनर्वास के लिए सभी आवश्यक कदम उठाये जाने व चिकित्सा और शिक्षकों की उचित व्यवस्था करने के लिए निर्देश दिये. ताकि, बच्चों की पढ़ाई व स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें न आने पाये, उनके सर्वांगीण विकास के लिए किसी कठिनाइयों का सामना न करना पड़े. सचिव ने स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी के साथ लीगल हेल्प, क्लास रूम, बाथरूम, कंप्यूटर क्लास, रसोई का भी निरीक्षण किया. इस दौरान जो कमियां पायी गयीं, उनको पूरा करने का निर्देश सुपरिटेंडेंट को दिया. सचिव ने शिक्षक से भी पूछताछ की. पढ़ाई के बाद बच्चों को परीक्षा देने की सुविधा के बारे में जानकारी ली. सचिव ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों के चरित्र निर्माण के बारे में भी बात की जाये. मौके पर सभी संबंधित अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version