Gaya News: गया में नशे के खिलाफ अभियान, सुरक्षाबालों ने 2.16 एकड़ अफीम की फसल को किया नष्ट

Gaya News: गया में पुलिस, एक्साइज विभाग, वन विभाग की टीम लगातार नशा के खिलाफ अभियान चला रही है. एसएसपी आनंद कुमार के निर्देश पर रविवार को की गई कार्रवाई में बड़े पैमाने पर अफीम की फसल को नष्ट किया गया.

By Paritosh Shahi | January 5, 2025 6:02 PM
an image

Gaya News: गया जिला के बोधिबिगहा थाना क्षेत्र की काचर पंचायत के कुंदरी जंगल में लगभग 2.16 एकड़ निजी भूमि में लगी अफीम की फसल को सुरक्षा बलों और वन विभाग की संयुक्त कार्रवाई में रविवार को नष्ट किया गया. यह कार्रवाई एसएसपी आनंद कुमार के निर्देश पर बोधिबिगहा थाने की पुलिस, एक्साइज विभाग, वन विभाग, एसएसबी-29 वीं वाहिनी ने संयुक्त रूप से की.

कार्रवाई रहेगी जारी- दिनेश कुमार

वन विभाग के अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि बोधिबिगहा थाना क्षेत्र के जंगलों में अवैध रूप से अफीम की खेती होने की सूचना मिल रही थी. सूचना के आधार पर रविवार को कुंदरी के जंगल में निजी 2.16 एकड़ भूमि में लगी अफीम की फसल को ट्रैक्टर के द्वारा नष्ट किया गया. अभी यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. वहीं अफीम की खेती करने वालों को भी चिह्नित किया जा रहा है. उसमें शामिल लोगों को चिह्नित कर उसके ऊपर कार्रवाई की जायेगी.

शनिवार को भी हुई थी कार्रवाई

इससे पहले शनिवार को कुंदरी के जंगल में लगभग 1.41 एकड़ वन विभाग की भूमि में लगी अफीम की फसल को सुरक्षा बलों और वन विभाग की संयुक्त कार्रवाई में शनिवार को नष्ट किया गया. यह कार्रवाई भी एसएसपी आनंद कुमार के निर्देश पर ही बोधिबिगहा थाने की पुलिस, एक्साइज विभाग, वन विभाग, एसएसबी-29 वीं वाहिनी ने संयुक्त रूप से की गई थी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

दिसंबर महीने में  31.94 एकड़ में लगी अफीम की फसल की गई नष्ट

बोधिबिगहा थानाध्यक्ष अमरजीत चौधरी ने बताया कि अफीम की खेती पर रोक लगाने के लिए प्रशासन द्वारा निगरानी रखी जा रही है. लगातार अफीम की खेती को नष्ट किया जा रहा है. साथ ही ड्रोन से निगरानी की जा रही है. दिसंबर महीने में लगभग 31.94 एकड़ भूमि में लगायी गयी अफीम की खेती को नष्ट किया गया था. 

इसे भी पढ़ें: Gaya News : कोहरे के कारण घंटों लेट चल रहीं कई प्रमुख ट्रेनें

Exit mobile version