पीएम की सभा को लेकर सुरक्षा का लिया जायजा

चुनाव को लेकर जिले में 19 अप्रैल को वोटिंग होनी है. इससे पहले 16 अप्रैल को गांधी मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान केंद्र व बिहार के कई वरीय नेताओं को आगमन होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | April 10, 2024 10:53 PM

गया. चुनाव को लेकर जिले में 19 अप्रैल को वोटिंग होनी है. इससे पहले 16 अप्रैल को गांधी मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान केंद्र व बिहार के कई वरीय नेताओं को आगमन होगा. इस बाबत सुरक्षा के मद्देनजर पटना से आये आइजी सिक्यूरिटी विनय कुमार ने बुधवार को गांधी मैदान का जायजा लिया. इस दौरान मौके पर मौजूद मगध रेंज के आइजी क्षत्रनील सिंह व एसएसपी आशीष भारती से कई बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया और सिटी एएसपी पारसनाथ साहू को आवश्यक निर्देश दिया.

Next Article

Exit mobile version