पहली जनवरी को बोधगया में सख्त होगी सुरक्षा

गया न्यूज : नये साल पर पूजा-अर्चना व तफरीह करने वालों की लगेगी भीड़

By Prabhat Khabar News Desk | December 23, 2024 10:46 PM

गया न्यूज : नये साल पर पूजा-अर्चना व तफरीह करने वालों की लगेगी भीड़

बोधगया.

नये साल का जश्न मनाने के साथ ही पिकनिक व पूजा-अर्चना के साथ तफरीह करने वालों की भीड़ को देखते हुए बोधगया की सुरक्षा काफी सख्त रहेगी. इसके लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जायेगी व मंदिर क्षेत्र में गाड़ियों की इंट्री पर भी रोक लगी रहेगी. नये साल पर महाबोधि मंदिर सहित अन्य मंदिरों में पूजा-अर्चना के साथ यहां स्थित पिकनिक स्थलों पर अपने परिवार के साथ पहुंचने वालों की सुरक्षा के मद्देनजर सादे लिबास में भी पुलिस की तैनाती रहेगी. चोर-उचक्कों के साथ मनचलों पर भी विशेष नजर रखी जायेगी. मुख्य सड़कों पर लगे सीसीटीवी के माध्यम से हर गतिविधि को देखा जायेगा व बाइक से मोबाइल पेट्रोलिंग की मुकम्मल व्यवस्था रहेगी. इस संबंध में बोधगया के डीएसपी सौरभ जायसवाल ने बताया कि सभी भीड़ वाले क्षेत्रों पर नजर रखी जायेगी व रिवर साइड रोड में राजापुर मोड़ के बाद गाड़ियों की इंट्री बंद कर दी जायेगी. हालांकि, मोहनपुर क्षेत्र जाने वाली गाड़ियों के लिए बकरौर मोड़ तक पहुंचने दिया जायेगा. इसी तरह नोड वन के बाद गाड़ियों के प्रवेश पर रोक लगी रहेगी. डीएसपी ने बताया कि पहली जनवरी को यहां लगने वाली भीड़ को नियंत्रित किये जाने की तैयारी शुरू कर दी गयी है व मुख्य रूप से अनियंत्रित रूप से बाइक चलाने वालों पर नजर रखी जायेगी. यहां स्थित पार्कों में भी सुरक्षा के इंतजाम किये जायेंगे. उल्लेखनीय है कि क्रिसमस की छुट्टी होने के बाद ही रविवार से ही बोधगया में देशी सैलानियों की भीड़ बढ़ने लगी है. इस लिहाज से पुलिस अभी से ही अलर्ट हो चुकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version