करंट लगने से शेखपुरा में पदस्थापित सीनियर डिप्टी कलेक्टर सोनी कुमारी के पति की मौत

गया : शेखपुरा जिला मुख्यालय में पदस्थापित सीनियर डिप्टी कलेक्टर सोनी कुमारी के पति राजू कुमार गुप्ता की मौत गुरुवार को करंट लगने से बांकेबाजार में हो गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2020 1:04 PM

गया : शेखपुरा जिला मुख्यालय में पदस्थापित सीनियर डिप्टी कलेक्टर सोनी कुमारी के पति राजू कुमार गुप्ता की मौत गुरुवार को करंट लगने से बांकेबाजार में हो गयी.

वह मूलतः गया जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र स्थित सिमरी गांव के रहनेवाले थे. हालांकि, पिछले 18 वर्षों से गया जिले के शेरघाटी अनुमंडल क्षेत्र के बांकेबाजार में किराये के मकान में रह कर निजी क्लिनिक चलाते थे.

राजू कुमार गुप्ता की पत्नी गर्भवती हैं. इस कारण अपनी पत्नी और बच्चों के साथ राजू कुमार गुप्ता बुधवार को शेखपुरा से बांकेबाजार आये थे. इस घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

Posted By : Kaushal Kishor