विद्यालयों के निरीक्षण के लिए वरीय उपसमाहर्ता होंगे नोडल अफसर
पर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग ने जिला स्तर पर विद्यालयों का निरीक्षण व अनुश्रवण के लिए एक-एक नयी व्यवस्था बनायी है. इसके तहत जिले में एक नोडल पदाधिकारी नामित करने का निर्देश दिया गया है.
गया. अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग ने जिला स्तर पर विद्यालयों का निरीक्षण व अनुश्रवण के लिए एक-एक नयी व्यवस्था बनायी है. इसके तहत जिले में एक नोडल पदाधिकारी नामित करने का निर्देश दिया गया है. इसी के आलोक में गया में वरीय उप समाहर्त्ता आदित्य श्रीवास्तव को जिला स्तर पर विद्यालयों का निरीक्षण और अनुश्रवण करने की जिम्मेदारी दी गयी है. श्री श्रीवास्तव को इसके लिए नोडल पदाधिकारी बनाया गया हैं. डीएम ने निर्देश दिया है कि शिक्षा विभाग के अनुश्रवण द्वारा उपलब्ध कराये गये शिकायत पत्रों पर गैर शिक्षा विभाग के पदाधिकारी से स्वतंत्र जांच करायेंगे. जिसे इ-शिक्षा कोष के माध्यम से इन प्रतिवेदन को सीधे शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव को उपलब्ध करायेगें. इस नयी व्यवस्था से शिकायतों की जांच प्रभावित नहीं होने की बात कही जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है