इंजन बेपटरी मामले की जांच करने पहुंचे एडीआरएम ने अफसरों को सौंपी जिम्मेदार
गया रेलवे स्टेशन स्थित सात नंबर प्लेटफॉर्म के पास शनिवार की देर रात इंजन बेपटरी हो गया था. वहीं रविवार की देर शाम गया-कोडरमा रेलखंड स्थित मानपुर रेलवे स्टेशन के पास होम सिग्नल के नजदीक मालगाड़ी का पेंटो टूट गया था. इन दो मामलों की वरीय अधिकारियों द्वारा जांच की जायेगी. जांच के दौरान आगे दोषी पाये जानेवाले के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जायेगी. बताया जाता है कि इंजन बेपटरी होने के बाद डीडीयू मंडल के एडीआरएम दिलीप कुमार ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की. जांच के बाद रिपोर्ट तैयार करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया है. रिपोर्ट तैयार कर डीडीय मुख्यालय में सौंपी जायेगी. वहीं मानपुर रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी के पेंटो टूटने के मामले में जांच शुरू कर दी गयी है. हालांकि, अभी तक जांच रिपोर्ट तैयार नहीं की गयी है. रिपोर्ट तैयार होने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. पेंटो टूटने के कारण रविवार की देर रात गुरपा रेलवे स्टेशन के पास वंदे भारत व टनकुप्पा रेलवे स्टेशन के पास जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन रोक दी गयी थी. ताकि, कोई अप्रिय घटना न घटे. करीब दो घंटे के बाद रेल परिचालन को सामान्य रूप से शुरू कराया गया. इसके बाद रेलवे अधिकारियों के साथ-साथ रेलयात्रियों ने राहत की सांस ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है