Gaya News : वरीय पदाधिकारी महादलित टोलों में करेंगे झंडोत्तोलन
Gaya News : गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होनेवाले समारोह की तैयारी के लिए शुक्रवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में डीएम डॉ त्यागराजन की अध्यक्षता में बैठक की गयी.
गया. गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होनेवाले समारोह की तैयारी के लिए शुक्रवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में डीएम डॉ त्यागराजन की अध्यक्षता में बैठक की गयी. इसमें सर्वप्रथम प्रभारी पदाधिकारी जिला सामान्य शाखा सह जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी ने डीएम को 26 जनवरी के अवसर क्या-क्या तैयारियां की जाती हैं, उससे संबंधित बिंदुवार चर्चा की. उन्होंने बताया कि पूर्व की भांति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस के अवसर पर गांधी मैदान में झंडोत्तोलन जिले के प्रभारी मंत्री द्वारा किया जायेगा. इसके उपरांत गांधी मंडप, प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय, समाहरणालय, गया एवं अन्य स्थलों पर विधिवत रूप से किया जायेगा. डीएम ने इस बार सभी जिला स्तरीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी किसी न किसी महादलित टोले में झंडोत्तोलन के लिए जायेंगे. जिला कल्याण पदाधिकारी को कहा कि फ्रेश महादलित टोलों की लिस्ट उपलब्ध करायें, ताकि सभी पदाधिकारी उन महादलित टोलों में पहुंच कर गणतंत्र दिवस मना सकें.
अलग-अलग योजनाओं पर आधारित झांकियां निकलेंगी
डीएम ने कहा कि जल जीवन हरियाली, मनरेगा,आइसीडीएस द्वारा बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ, शिक्षा विभाग द्वारा खेल मशाल, कृषि विभाग द्वारा लेमन ग्रास एवं मशरुम, उत्पाद विभाग द्वारा मद्य निषेध, स्वास्थ्य विभाग द्वारा श्रवण श्रुति, परिवहन विभाग द्वारा रोड सेफ्टी तथा जीविका की अपने योजनाओं पर आधारित झांकियां शामिल रहेंगी. गांधी मैदान के मंच को पूर्व से और विकसित करने की आवश्यकता बतायी गयी, ताकि मंच पर संबंधित पदाधिकारी भी बैठ सकें. गांधी मैदान में साफ सफाई, टैंकर से पानी आपूर्ति नगर आयुक्त सुनिश्चित करेंगे. सिविल सर्जन एक एंबुलेंस की व्यवस्था रखेंगे. इस वर्ष भी गांधी मैदान में फैंसी क्रिकेट मैच प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. डीएम ने यातायात डीएसपी को यातायात रूट प्लान तैयार करने का निर्देश दिया.इस बैठक में अपर समाहर्ता राजस्व, निदेशक डीआरडीए, वरीय उप समाहर्ता, सिविल सर्जन, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है