Gaya News : फतेहपुर उपप्रमुख के खिलाफ पीडीएस डीलरों के गंभीर आरोप, लेवी मांगने की शिकायत

Gaya News : फतेहपुर प्रखंड के पीडीएस डीलरों ने प्रखंड के उप प्रमुख पर सरकारी कार्यों में बाधा उत्पन्न करने व लेवी मांगने को लेकर डीएम से शिकायत की है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 14, 2025 8:22 PM

गया. फतेहपुर प्रखंड के पीडीएस डीलरों ने प्रखंड के उप प्रमुख पर सरकारी कार्यों में बाधा उत्पन्न करने व लेवी मांगने को लेकर डीएम से शिकायत की है. उप प्रमुख द्वारा लेवी की मांग करने नहीं तो दुकान नहीं चलाने देने की धमकी देने की बात कही है. संबंध में 59 पीडीएस डीलरों का फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के बैनर तले हस्ताक्षरयुक्त आवेदन डीएम ऑफिस को दिया गया है. इसमें डीलरों ने उपप्रमुख रंधीर कुमार के खिलाफ कई आरोप लगाये हैं. बताया है कि उप प्रमुख द्वारा डीलर को बुला बुलाकर बोला जाता है कि दुकान चलाना है तो सब डीलर 2000 रुपये महीना बांध दो. मुझे उप प्रमुख बनने में 15 लाख और स्कॉर्पियो खरीदने में 12 लाख रुपये खर्च हुआ है. जो तुम हीं लोगों को देना है. शिकायत फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष यादव, कोषाध्यक्ष शंकर शरण, इंद्रदेव राजवंशी, दिनेश कुमार, हरि प्रसाद, गौतम कुमार, मुकेश कुमार व अन्य ने की है.

डीलरों से लेवी मांगने जैसी कोई बात नहीं : उप्रप्रमुख

लेवी तो नक्सली मांगता है, क्या हम नक्सली हैं. पीडीएस डीलरों से लेवी मांगने जैसी कोई बात नहीं है. फतेहपुर में 16 हजार क्विंटल अनाज का स्टॉक है. सब बेच दिया. उसकी शिकायत की है. उन्हें फंसाने की साजिश की गयी है. 16 हजार क्विंटल अनाज का स्टॉक मशीन पर से गलत तरीके से डिलीट कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version