गया जिले के डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने जिले में संविदा पर तैनात नियोजित आठ राजस्व कर्मचारियों की सेवा तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी है. डीएम ने यह कदम कर्मियों द्वारा कामकाज में लापरवाही, दाखिल खारिज के नियमों के पालन नहीं करने, समय अवधि में काम को नहीं निबटाने व कामकाज असंतोष पाये जाने पर उठाया है.
डीएम ने तीन दिन के अंडर सीओ से मांगी रिपोर्ट
वहीं दूसरी तरफ डुमरिया के सीओ ने डीएम से अनुरोध किया कि उनके प्रखंड में तैनात राजस्व कर्मचारी विनोद कुमार की सेवा अवधि का विस्तार अगले एक वर्ष के लिए कर दिया जाये, पर डीएम ने संविदा विस्तार को अस्वीकृत कर दिया है. साथ ही सीओ को आदेश दिया कि उक्त संविदा नियोजित राजस्व कर्मचारी के जिम्मे जो भी हलके थे, उसे अन्य राजस्व कर्मचारियों के बीच आवंटित व प्रभार हस्तगत कराते हुए तीन दिनों के अंदर रिपोर्ट दें.
Also Read: सीवान के जेल में कैदियों से मसाज कराते थे पुलिस कर्मी, सहायक अधीक्षक सहित तीन सस्पेंड
इनकी सेवा की गयी समाप्त
डीएम ने बेलागंज अंचल के संविदा राजस्व कर्मचारी देवेंद्र रजक, वजीरगंज के महेश्वरी भगत, गुरारू अंचल के मुनी लाल यादव, इमामगंज अंचल के परमानंद मिश्र, बाराचट्टी अंचल के भूपेंद्र नारायण सिन्हा, बाराचट्टी अंचल के चंद्र देव यादव, डोभी अंचल के दिनेश गिरि व नीमचक बथानी अंचल के संविदा राजस्व कर्मचारी रामचंद्र यादव की सेवा लापरवाही बरतने के कारण समाप्त कर दी है.