गया के सात तीरंदाज नेशनल के लिए चयनित
गया न्यूज : राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता के लिए ट्रायल में खिलाड़ियाें ने साधा निशाना
गया न्यूज : राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता के लिए ट्रायल में खिलाड़ियाें ने साधा निशाना
गया.
गया कॉलेज खेल परिसर में सोमवार को राज्यभर के तीरंदाज जुटे. तीरंदाजों ने 41वीं एनटीपीसी सब जूनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता के लिए ट्रायल दिया. ट्रायल के बाद बिहार टीम के लिए तीरंदाजों का चयन किया गया. यह प्रतियोगिता जयपुर में तीन जनवरी से 10 जनवरी तक आयोजित होगी. इसमें बिहार की तीरंदाजी टीम भाग लेगी. 14 से 17 वर्ष तक के बालक-बालिका दोनों वर्ग के लिए ट्रायल हुआ. इस दौरान इंडियन राउंड, रिकर्व व कंपाउंड तीनों वर्ग की प्रतियोगिता हुई. इसमें राज्यभर के लगभग 60 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया. ट्रायल प्रतियोगिता का शुभारंभ ट्रैफिक डीएसपी नीशू मल्लिक, बिहार राज्य तीरंदाजी संघ के सचिव मनोज कुमार, मगध आर्चरी फाउंडेशन के अध्यक्ष डाॅ रतन कुमार, रोटरी गया सिटी के पूर्व अध्यक्ष विजय भलोटिया, रामपुर थानाध्यक्ष दिनेश बहादुर सिंह, मां मंगला ट्रेडर्स के दिनबंधु कुमार व संतोष उर्फ छोटे ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. तीरंदाजों को बेहतर प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दीं. वहीं आये सभी अतिथियों को मगध आर्चरी फाउंडेशन की ओर से तीरंदाजी कोंच जयप्रकाश, कोषाध्यक्ष अंजय कुमार सिंह, अखिलेश कुमार, राकेश कुमार व अन्य लोगों ने सम्मानित किया.इन खिलाड़ियों का चयन
ट्रायल में गया के सात तीरंदाज नेशनल के लिए चयनित हुए. इंडियन राउंड बालक वर्ग में गया के करण कुमार व आदर्श कुमार के अलावे भागलपुर के रोहित व भोजपुर के आयुष का चयन हुआ. बालिका वर्ग में भोजपुर की संस्कृति, गया की माही, भोजपुर की लक्की व पटना की अर्पना का चयन हुआ है, जबकि रिकर्व बालक वर्ग में भोजपुर के समर्थ, राहुल व गया के नमन कुमार का चयन हुआ. वहीं बालिका वर्ग में गया की पूनम, भोजपुर की राजलक्ष्मी, गया की दिया कुमारी व आराध्या कुमारी का चयन हुआ है. कंपाउंड राउंड में भी खिलाड़ियों का चयन हुआ.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है