मानपुर. बुनियादगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मठियापर गांव में एक व्यक्ति के घर पर असामाजिक तत्व रोड़ेबाजी कर रहे थे. इसी सूचना पर स्थानीय थाने के पुलिस मामले को सुलझाने पहुंची. लेकिन, उनलोगों ने रविवार की देर रात पुलिस बल पर जानलेवा हमला बोला और पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया. इस मामले को एसएसपी आशीष भारती ने गंभीरता से लिया और जख्मी एएसआई सुरेंद्र कुमार चौबे को इलाज के लिए मगध मेडिकल अस्पताल भर्ती कराया गया. इधर, जख्मी के बयान पर पुलिस ने 10 नामजद आरोपित बनाया और तत्कालीन छापेमारी अभियान चलाकर सात लोगों को दबोच लिया है. इसमें दो महिलाएं एवं पांच पुरुष शामिल हैं. इधर, एसएसपी आशीष ने बताया कि मठियापर के रहने वाले लाल बाबू, अखिलेश कुमार, पंकज कुमार यादव, राजकुमार, राहुल कुमार, मुन्नी देवी व बोधगया थाना क्षेत्र अंतर्गत अंबा गांव की रहनेवाली रुक्मणि देवी को गिरफ्तार किया गया है और कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है