अवैध हथियार के मामले में सात अरेस्ट
अवैध हथियार के साथ रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल मामले पर पुलिस ने गंभीरता से लिया और अवैध हथियार बरामद करते हुए सात युवकों को दबोच लिया गया है.
मानपुर. अवैध हथियार के साथ रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल मामले पर पुलिस ने गंभीरता से लिया और अवैध हथियार बरामद करते हुए सात युवकों को दबोच लिया गया है. वजीरगंज कैंप डीएसपी सुनील कुमार पांडेय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पिछले कुछ माह पूर्व सोशल मीडिया पर अवैध हथियार के साथ तीन युवकों की तस्वीर वायरल हुई थी. इसकी जांच करते हुए बुनियागंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मगुआर खुर्द के कुछ युवकों की पहचान की गयी और पहचान के आधार पर छापेमारी अभियान चलाया गया. इसके साथ ही देसी राइफल बरामद किया गया.इसमें महुआर खुर्द गांव के दिनेश मांझी, लालकेश्वर मांझी, उदय चौधरी, मुकेश चौधरी, आलोक कुमार, दिलखुश कुमार समेत रामपुर रुपसपुर के बिट्टू कुमार को दबोच लिया गया. डीएसपी ने बताया कि इसके पीछे का कारण है कि कुछ लोग शराब तस्करी से जुड़े हैं. कई आरोपितों के खिलाफ पहले से भी मुकदमे दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर बुनियादगंज थानाध्यक्ष पवन कुमार के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया था. इस टीम में पीएसआइ पद्माकर उपाध्याय के साथ अन्य पुलिस बल को लगाया गया. छापेमारी के दौरान महुआ खुर्द का रहने वाला दिनेश मांझी एवं लालकेश्वर मांझी के रूप में पहचान कर ली गयी. उसके बाद कड़ियां जुड़ती गयी और छापेमारी अभियान के तहत सात लोगों को अलग-अलग जगहों से दबोच लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है