गया में हीट वेव से सात की मौत
जिले में हीट वेव की चपेट में आने से गुरुवार को एक छह माह के बच्चे समेत सात लोगों की मौत हो गयी.
गया. जिले में हीट वेव की चपेट में आने से गुरुवार को एक छह माह के बच्चे समेत सात लोगों की मौत हो गयी. पहला मामला गया रेलवे स्टेशन के सामने का है, जहां अजातशत्रु नामक एक होटल के पास सड़क किनारे करीब 48 वर्षीय व्यक्ति मूर्छित होकर जमीन पर गिर पड़ा. घटना की जानकारी पाते ही कोतवाली थाने की पुलिस वहां पहुंची. हालांकि, तब तक वह दम तोड़ चुका था. कोतवाली पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने को लेकर मगध मेडिकल कॉलेज में भेज दिया. पुलिस उसकी पहचान करने में जुट गयी है. वहीं, वजीरगंज प्रखंड क्षेत्र के दखिनगांव के पास एक मजदूर मूर्छित होकर गिर पड़ा. घटना की जानकारी पाते ही डायल 112 की पुलिस वहां पहुंची और मजदूर को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान दखिनगांव निवासी 40 वर्षीय शंभु मांझी के रूप में की गयी है. चिकित्सक नंदलाल प्रसाद ने बताया कि उसके मुंह से झाग निकल रहा था. इस दरम्यान अस्पताल परिसर में मृतक की बहनें एवं उसके अन्य परिजनों की चीत्कार मचती रही. सभी का रो -रोकर बुरा हाल हो गया था. परिजनों के अनुसार वह जीविकोपार्जन के लिए ट्रांसपोर्ट वाहन पर पोलदारी का काम करता था और सुबह काम के लिए घर से निकला था. थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने कहा कि संभवत: उसकी लू लगने से मौत हुई है. यूडी केस दर्ज करवाकर पोस्टमार्टम कराने को कहा गया. परिजनों ने किसी प्रकार का कोई कार्रवाई नहीं करने की बात कहकर दाह संस्कार के लिए उसका लेकर घर चले गये. गुरुआ प्रखंड के जयपुर गांव में हीट वेव से गुरुवार को ननिहाल आये छह माह के बच्चे की मौत इलाज के दौरान हो गयी. नदौरा पंचायत के मुखिया ने बताया कि मृत बालक प्रकाश मालाकार का भगीना था. वहीं, मिरचक गांव के निवासी चंद्रशेखर प्रसाद सिन्हा गुरुवार की दोपहर अपनी फोटो स्टेट की दुकान से निकल रहे थे, तभीर्छित होकर गिर गये. इसके बाद स्थानीय लोगों ने घर पहुंचाया. इसके बाद आनन-फानन में डॉ अनिल कुमार को बुलाकर इलाज कराया. इलाज के बाद उनकी स्थिति सामान्य बतायी जा रही है. इधर हीट वेव की चपेट में आने से टिकारी थानाक्षेत्र में कूड़ा चुननेवाले एक अधेड़ की मौत हो गयी. मृतक की पहचान अलीपुर थानाक्षेत्र के डिहुरा गांव के रहने वाले मनोज कुमार( 50) के रूप में की गयी है. जानकारी के मुताबिक, मनोज नंदन बिगहा मुहल्ले में एक घर की दीवार के सहारे पड़ा था, तो लोगों ने इस बात की जानकारी टिकारी थाने को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची व कर मामले की तहकीकात की और मृत व्यक्ति की पहचान करने लगी. पुलिस ने कागजी कार्रवाई कर शव काे पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल भेजा है. इधर खिजरसराय थाना क्षेत्र के रौनिया गांव के एक व्यक्ति की मौत लू के प्रकोप से हो गयी. मृतक का नाम श्यामदेव पंडित बताया जाता है. इलाज के लिए खिजरसराय अस्पताल लाया गया था, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इधर, मगध मेडिकल के हीट वेव वार्ड में भर्ती टिकारी के कैलाशपुर गांव के 35 वर्षीय कमलेश कुमार की भी मौत हो गयी. वहीं, फतेहपुर प्रखंड के प्रखंड के मंझला गांव निवासी 80 वर्षीय रघुनंदन यादव की मौत हीट वेव से हो गयी. रघुनंदन हाट बाजार डुमरीचट्टी से दोपहर में अपने घर जा रहे थे. तेज धूप रहने के कारण रेलवे ट्रैक पार करते ही मूर्छित होकर गिर गये. काफी देर बाद ग्रामीणों की नजर उन पर पड़ी, तो घटना की जानकारी परिजनों को दी गयी. इस दौरान रघुनंदन की मौत हो गयी थी. परिजनों का कहना है कि अत्यधिक गर्मी के कारण रघुनंदन की मौत हुई है. हालांकि रघुनंदन की कहीं भी चिकित्सीय जांच नहीं हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है